Sikar News: सीकर शहर के सदर थाना इलाके के पालवास गांव में बीती रात दो कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने होटल संचालक के साथ जमकर मारपीट की और मारपीट करने के बाद बदमाशों ने होटल संचालक दीवान सिंह को गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया. दीवान सिंह का अपहरण करने के बाद बदमाशों ने गाड़ी में भी जमकर मारपीट की ओर घायल अवस्था में रास्ते में पटक कर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से घायल को इलाज के लिए सीकर के एसके हॉस्पिटल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर इलाके के लिए जयपुर रैफर किया गया है. मारपीट और अपहरण की घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. फिलहाल सदर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
घायल अवस्था में पटककर फरार हो गए
सदर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल शौकीन खान ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि पालवास गांव के आगे सूर्या होटल पर पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने होटल संचालक दीवानसिंह के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. काटना स्थल पर पहुंचने पर पता लगा कि होटल संचालक दीवान को बदमाश अपरण दूसरे गांव के पास घायल अवस्था में पटककर फरार हो गए. जहां से घायल दीवान सिंह के रिश्तेदार उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे.
पुलिस दे रही कई जगह दबिश
घटना के तुरंत बाद सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया और उनकी टीम ने कई जगह बदमाशों की तलाश में दबिश भी दी, लेकिन आरोपियों का पता नहीं लग पाया. सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया का कहना है कि होटल संचालक घायल दीवान सिंह पर भी पूर्व में कई मामले दर्ज हैं. संभावना है कि आपसी रंजिश के चलते हमला किया गया हो. अभी तक हमला करने वाले बदमाशों के बारे में पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan News Live: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर CM भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि, एक्स पर लिखी ये बात