विज्ञापन
51 minutes ago

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव कम होने से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य हो गए हैं. मंगलवार से बीकानेर में ब्लैक आउट नहीं करने का फैसला लिया गया है. साथ ही बाजार में दुकान खोलने पर लगे प्रतिबंध को भी अब हटा लिया गया है. आज से 12वीं तक के सभी स्कूलों और यूनिवर्सिटीज को भी पहले ही तरह शुरू करने के आदेश जारी हो गए हैं. प्रभावित रेल सेवाओं का संचालन भी बहाल किया गया है. ऐसे ही जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में लगे प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है.

जारी हो सकता है CBSE का रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12 के परिणाम जारी कर दिए हैं. हालांकि अभी तक 10वीं का रिजल्ट जारी करने की डेट और टाइम के बारे में नहीं बताया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइटों - cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बोर्ड ने छात्रों से फर्जी खबरों पर भरोसा न करने और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने का आग्रह किया है.

राजस्थान के इन जिलों में बढ़ेगी गर्मी

13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 13 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. जयपुर, सीकर, अलवर, दौसा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बार‍िश का येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है. 30 से 40 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

Here Are The Live Updates of Rajasthan Breaking News Today

CBSE 12th Result LIVE: सीकर की बेटी को मिले 500 में से 400 नंबर

सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजस्थान के सीकर जिले की खुशी शेखावत को 500 में से 499 नंबर मिले हैं.

CBSE 12th Supplementary Exam: कल होगा सप्लीमेंट्री एग्जाम

सप्लीमेंट्री परीक्षा: जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी. 

पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन: रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों के भीतर शुरू होगा. 

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें और समय पर आवश्यक आवेदन करें.

CBSE 12th Result: सीबीएसई ने इस साल बदला पुनर्मूल्यांकन का नियम

CBSE ने इस वर्ष पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब छात्र पहले अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे छात्रों को अपने अंकों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

CBSE 12th Result Ajmer: अजमेर रीजन का प्रदर्शन

अजमेर रीजन (जिसमें राजस्थान और गुजरात राज्य शामिल हैं) में करीब 1.25 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस क्षेत्र का पास प्रतिशत 89.27% रहा, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. इस साल 1,22,170 छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा (कम्पार्टमेंट) के लिए पात्र घोषित किया गया है, जो कुल परीक्षार्थियों का लगभग 7.54% है.

CBSE 12th Results 2025: 1.29 लाख से ज्यादा बच्चे देंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम

  1. CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.
  2. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी.
  3. लड़कियां लड़कों से 5.94% अधिक अंकों से आगे रहीं. 
  4. 91.64 फीसदी लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं.
  5. 85.70 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
  6. 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए.
  7. 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए.
  8. 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी.

राजस्थान में 90.40 फीसदी बच्चे CBSE 12वीं परीक्षा में पास हुए

राजस्थान के 90.40 फीसदी बच्चों ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है. लिस्ट में अजमेर टॉप 10 में शामिल है.

CBSE 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 91.64 फीसदी छात्राएं और 85.70 फीसदी छात्र पास हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. कुल 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के पास प्रतिशत से मामूली अधिक है.

Rajasthan News Live: सांड ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर

झुंझुनू के पिलानी कस्बे में बेसहारा पशुओं का आतंक है. सांड ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सांड की जोरदार टक्कर के बाद युवक नाली में गिर गया. यह घटना त्रिवेणी प्याऊ से संतोषी माता मंदिर रास्ते में हुई.

Rajasthan News Live: श्रीगंगानगर आज कई दिनों बाद शिक्षण संस्थान खुल गए

श्रीगंगानगर आज कई दिनों बाद शिक्षण संस्थान खुल गए हैं. अलसुबह जिला प्रसाशन ने आदेश वापस लेते हुए स्कूल, कॉलेज और लाइब्रेरी खोलने की पाबंदी हटा दी है. इसके साथ ही ब्लैकआउट को समाप्त कर दिया गया है और बाजार बंद की पाबंदी को भी हटा लिया गया है. लेकिन बच्चों व अभिभावकों को इसकी सूचना देरी से मिली, जिसकी वजह से पहले दिन कम बच्चे स्कूल पहुंचे.

Rajasthan News Live: झुंझुनू में ट्रेन के आगे कूदी महिला

राजस्थान के झुंझुनू जिले में मंगलवार सुबह एक महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना झुंझुनू शहर में गुढ़ा रेलवे फाटक पर हुई. चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ देर से महिला रेलवे फाटक के पास घूम रही थी. गुढ़ा फाटक के पास ट्रेन आते ही उसने छलांग लगा दी. फिलहाल महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Rajasthan News Live: शेरनी तारा के शावक की मौत

जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक दुखद खबर सामने आई है. शेरनी तारा के दो नवजात शावकों में से एक की मौत हो गई है. 6 मई को शेरनी तारा ने दूसरी बार दो शावकों को जन्म दिया था. लेकिन जन्म के बाद से ही एक शावक की हालत गंभीर बनी हुई थी. शेरनी तारा ने दोनों शावकों को जन्म के बाद दूध नहीं पिलाया, जिससे उनका स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ गया. शेरनी के इस असामान्य व्यवहार को देखते हुए पार्क प्रशासन ने दोनों शावकों को तुरंत रेस्क्यू सेंटर के नियोनेटल केयर यूनिट में शिफ्ट किया, जहां डॉ. अरविंद माथुर और उनकी विशेषज्ञ टीम उनकी देखभाल कर रही थी. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद एक शावक को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल दूसरा शावक चिकित्सकों की निगरानी में है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. गौरतलब है कि शेरनी तारा का जोड़ा एशियाटिक लॉयन 'शक्ति' के साथ बनाया गया था. वन्यजीव प्रेमियों और पार्क प्रशासन के लिए यह घटना बेहद दुखद है.

Rajasthan News Live: आज बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दो महत्वपूर्ण बैठकों के जरिए बजट घोषणाओं और निवेश प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. पहली बैठक मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 की कैटेगरी ‘बी’ की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव, आयुक्त और परियोजना प्रमुख मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री घोषणाओं की समयबद्धता, वित्तीय प्रगति और जन-लाभ की प्रभावशीलता पर रिपोर्ट लेंगे.

इसके बाद दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्री कार्यालय में ‘राइज़िंग राजस्थान’ के तहत विभिन्न क्षेत्रों में हुए MoU (सहमतिपत्रों) की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी. पर्यटन, चिकित्सा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेक्टर की प्रगति की समीक्षा होगी. मुख्यमंत्री शर्मा इन क्षेत्रों में निवेश की वास्तविक स्थिति, प्रोजेक्ट स्टेटस और रोजगार के अवसरों की समीक्षा कर संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश देंगे.

Rajasthan News Live: दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली में अकबर रोड पर स्थित कांग्रेस ऑफिस से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

Rajasthan News Live: ऑपरेशन सिंदूर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान

राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को जोधपुर में ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. विश्व आतंकवाद के खिलाफ था, है और रहेगा. आतंकवाद के खिलाफ भारत की तरफ से ईंट  का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.' दिलावर ने यह प्रतिक्रिया पीएम मोदी के राष्ट्रीय संबोधन के बाद दी है.

Rajasthan News Live: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर राजस्थान सीएम ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर इस हृदयविदारक घटना में काल-कवलित हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि. 13 मई 2008 का काला दिवस न केवल मानवता पर गहरा आघात है, बल्कि हमारी सामूहिक संवेदनशीलता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की भावना पर भी कुठाराघात है. इस हृदयविदारक घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. उनका अवर्णनीय दुःख और अपूरणीय क्षति हमें आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा.'

Rajasthan News Live: नौकरी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार का आरोप

पाली जिले में नौकरी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में औद्योगिक थाने में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, जिसमें बताया गया है कि आरोपी से युवती की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. आरोपी के पास युवती के अश्लील वीडियो भी हैं, जिसे वो वायरल करने की धमकी दे रहा है.

Rajasthan News Live: आज बालोतरा आएंगे पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कोठारी

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कोठारी आज बालोतरा के दौरे पर आने वाले हैं. यहां पहुंचने के बाद वे नाकोड़ा जैन तीर्थ में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन सुबह मन्दिर दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे. पूजा के बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

Rajasthan News Live: बालोतरा पुलिस का ऑपरेशन अखरोट

बालोतरा पुलिस की तीन टीमों ने सोमवार रात 'ऑपरेशन अखरोट' के तहत 8 ट्रैक्टर-ट्रोली जब्त किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध खनन करने वालों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी लूनी नदी में अवैध बजरी खनन कर रहे थे, जिन्हें डीएसटी, जसोल, पचपदरा व सिणधरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया है.

Rajasthan News Live: जोधपुर के स्कूलों में हुआ दो मिनट का मौन

भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद अब राजस्थान के सरहदी जिलों व संभागों में हालात सामान्य होने लगे हैं. आम लोग पहले की तरह अपने-अपने काम पर लौटने लगे हैं. आज से स्कूल-कॉलेज को भी वापस खौलने का फैसला लिया जा चुका है. स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों ने आज सबसे पहले देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद उन्होंने अपने-अपने अनुभव बताए.

Rajasthan News Live: डीडवाना में लकड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग

डीडवाना जिले में स्थित लकड़ी के एक कारखाने में मंगलवार सुबह 3:45 बजे आग लग गई. हादसे का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन भीषण आग की वजह से शेरानी आबाद कस्बे के हाईवे रोड पर बने गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है. डीडवाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया है.

Rajasthan News Live: अलवर में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में 2 गिरफ्तार

अलवर के रामगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित सिंह और जितेंद्र, दोनों अलवर जिले के रहने वाले हैं. घटना 1 मार्च 2025 की है. पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी परिजनों के लिए खेत पर चाय लेकर जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की. थानाधिकारी विजेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी थी. दोनों आरोपियों को पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

Rajasthan News Live: अजमेर में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई

राजस्थान में बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ लगातार जारी है. अजमेर एसटीएफ ने अब तक 31 और थाना गंज पुलिस ने अब तक कुल 4 बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई जयपुर पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के तहत की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है.

Close