Rajasthan: पुलिस कांस्टेबल ही करवा रहा था शराब तस्करी, SP ने निलंबित कर दिये जांच के आदेश

राजस्थान में जालोर जिले के सांचौर थाना कांस्टेबल पर शराब तस्करी में शामिल होने का गंभीर आरोप लगा है. जिसके बाद जालोर एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
निलंबित पुलिस कांस्टेबल सुरेश कुमार.

Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस अपराध और तस्करी को रोकने के लिए है. लेकिन तब क्या होगा जब पुलिस ही शराब की तस्करी करने लग जाए. प्रदेश के जालोर जिले से ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया है. जहां सांचौर थाने में तैनात कांस्टेबल सुरेश कुमार पर शराब तस्करी में संलिप्तता का गंभीर आरोप लगा है.

जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. यह मामला पुलिस महकमे की साख पर सवाल उठा रहा है.  

शराब तस्करी का खुलासा

30 अप्रैल 2025 को सुबह 3:15 बजे गुजरात के बनासकांठा जिले के आगथला थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा. ट्रक में 1234 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर के 25,632 टीन मिले. इनकी कीमत लगभग 74 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि कांस्टेबल सुरेश कुमार इस तस्करी में शामिल थे.  

कांस्टेबल की भूमिका

आरोप है कि सुरेश कुमार ने ट्रक में शराब होने की जानकारी होने के बावजूद उसे राजस्थान से गुजरात सीमा तक पहुंचाने में मदद की थी. उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया, जो पुलिस सेवा नियमों का खुला उल्लंघन है. इस घिनौने कृत्य ने पुलिस विभाग को शर्मसार किया है.  

Advertisement

कांस्टेबल पर क्या कार्रवाई की गई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सुरेश कुमार को तुरंत निलंबित कर जालोर पुलिस लाइन भेज दिया. प्राथमिक जांच के लिए वृताधिकारी, वृत भीनमाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर कांस्टेबल पर और सख्त कार्रवाई हो सकती है.  

घटना बनी लोगों में चर्चा

यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब कानून के रखवाले ही गलत काम में लिप्त होंगे, तो जनता का भरोसा कैसे बना रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जैसलमेर डीएम के खिलाफ उतरा RAS एसोसिएशन, लगाए कई गंभीर आरोप... सरकार को दी चेतावनी