राजस्थान में पुलिस पहरे में निकली शादी की बिंदोरी, बदमाशों ने दलित परिवार को दी थी धमकी

राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगाधर क्षेत्र में जातिगत भेदभाव की शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां ग्वालद गांव में एक दलित परिवार को अपने बच्चों की बिंदोरी निकालने से रोकने की कोशिश की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस पहरे में बिंदोरी निकालते हुए परिजन.

Rajasthan News: राजस्थान में झालावाड़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जातिगत भेदभाव चरम पर है. झालावाड़ जिले के गंगाधर क्षेत्र में एक बार फिर से इसी जातिगत भेदभाव की शर्मनाक तस्वीर देखने को मिली है. जिसमें गंगाधर क्षेत्र के ग्वालद गांव में एक दलित परिवार को अपने बच्चों की बिंदोरी निकालने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी.

यहां एक दलित परिवार को अपने बच्चों की बिंदोरी निकालने से रोकने की कोशिश की गई. आरोप है कि गांव के कुछ बदमाश दबंगों ने दूल्हा-दुल्हन को घोड़ी पर बैठाने और बिंदोरी निकालने की बात पर परिजनों को धमकाया. इसी के चलते शनिवार रात कुछ बदमाशों की दबंगई के चलते परिजनों को बिंदोरी निकालने के लिए पुलिस से मदद लेनी पड़ी.

पुलिस सुरक्षा में निकली बिंदोरी

बदमाशों द्वारा धमकाया जाने के पश्चात वर एवं वधू के परिजनों की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई जिसमें कुछ दबंगों पर बिंदोरी के दौरान विवाद करने का अंदेशा जताया गया था, बाद में रात को पुलिस की मौजूदगी में बड़े धूमधाम से बिंदोरी निकाली गई. इस दौरान एडिशनल एसपी भी मौजूद रहे.

पुलिस ने 3 लोगों को लिया हिरासत में 

मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के पिता ने बताया कि गांव के दबंग उन्हें जातिगत आधार पर अपमानित कर बिंदोरी से रोकना चाहते हैं. लेकिन पुलिस की सजगता से शादी का कार्यक्रम सुरक्षित और सम्मानपूर्वक संपन्न हुआ.

Advertisement

परिजनों द्वारा बेटे और बेटी की बिंदोरी में किसी प्रकार से बाधा पंहुचाने का संदेह जताया गया था तथा परिजनों द्वारा गांव के कुछ बदमाश दबंगों के खिलाफ शिकायत दी गई थी. जिसके बाद रविवार को पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, मेजर की पत्नी की मौत; ड्यूटी पर लौट रहे थे