विज्ञापन

'आज मेरा बदला पूरा हो गया', पुरानी रंजिश के लिए मां के सामने कुल्हाड़ी से किए दोस्त के टुकड़े; झुंझुनूं में खौफनाक वारदात

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको झकझोर दिया. जहां पुरानी रंजिश के चलते दोस्त ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. 

'आज मेरा बदला पूरा हो गया', पुरानी रंजिश के लिए मां के सामने कुल्हाड़ी से किए दोस्त के टुकड़े; झुंझुनूं में खौफनाक वारदात
मृतक दलीप स्वामी और आरोपी आशीष शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान में झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के भगीना गांव में बीती रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. यहां 30 साल के दलीप स्वामी की उनके ही दोस्त आशीष शर्मा ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. दलीप की गर्दन और चेहरे पर कई वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह

बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले दलीप और आशीष के बीच झगड़ा हुआ था. दलीप, आशीष के घर में घुस गया था, जिसके बाद गांव वालों ने मामला सुलझा दिया था. दोनों दोस्त बन गए थे और साथ घूमते भी थे. लेकिन आशीष के दिल में पुरानी रंजिश की आग अभी भी सुलग रही थी. उसने दलीप के बेंगलुरु लौटने से पहले बदला लेने की ठान ली.

रात में सोते वक्त हमला

दलीप बेंगलुरु में नौकरी करता था और छुट्टियों के लिए गांव आया था. वह अपने घर के आंगन में मां के पास चारपाई पर सो रहा था. रात को आशीष ने मौका देखकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दलीप की मां ने शोर सुना और रोकने की कोशिश की, लेकिन आशीष नहीं रुका. इसके बाद वह भागते हुए बोला, “आज मेरा बदला पूरा हो गया.”

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद डीएसपी विकास धींधवाल और सीआई रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दलीप के भाई सुनिल की शिकायत पर मामला दर्ज किया. चारपाई, दीवारें और जमीन खून से सनी थी. आरोपी आशीष की तलाश जारी है. इस घटना से भगीना गांव में डर का माहौल है. 

दोस्त के घर में घुसने पर हुआ था विवाद

सीआई रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि मृतक के भाई सुनिल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों की मानें तो कुछ साल पहले मृतक दलीप, पड़ौस में ही आशीष के घर घुस गया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी तनातनी हुई थी.

लेकिन बाद में गांव के लोगों ने मामला रफा दफा कर दिया था. बात बहुत पुरानी हो गई थी. तो वहीं आशीष और दलीप भी अच्छे दोस्त बन गए थे. आशीष, अक्सर दलीप के घर भी आता था और बाहर भी घूमता था. अब दलीप दो-तीन दिन बाद वापिस बैंगलोर लौटने वाला था. इसलिए आशीष ने उसके बैंगलोर जाने से पहले ही दलीप की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- करौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close