
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराकर लोगों में डर पैदा कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी बरामद की है. यह कार्रवाई एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चल रहा है. इसी के तहत नादौती थाना पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि गुडली गांव की ओर से चार संदिग्ध युवक बिना नंबर की बोलेरो में सवार होकर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर चन्द्रहुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.
तलाशी में मिले हथियार और कारतूस
पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को रोककर तलाशी ली. इस दौरान अन्नू मीना और राजकुमार मीना के पास से 315 बोर के दो अवैध देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं अवलेश मीना और राजाराम उर्फ रामराज के कब्जे से एक-एक जिंदा कारतूस मिला. पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार अन्नू मीना पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था.
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नादौती थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एसपी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि इनके आपराधिक नेटवर्क का पता लगाया जा सके. इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोग पुलिस की इस सक्रियता की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के युवाओं में क्या बढ़ रहा मानसिक तनाव? बांसवाड़ा में परेशान युवक ने लगा ली फांसी