Rajasthan: मजदूरी के पैसे मांगे तो तोड़ दिए पैर! लंगड़ाते हुए थाने पहुंचा मजदूर तो पुलिस ने बचाई जान!

Rajasthan News: कोटपूतली कस्बे में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. कस्बे के बुलावा गांव में एक मजदूर के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Kotputli News: राजस्थान के बानसूर जिले के कोटपूतली कस्बे में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. कस्बे के बुलावा गांव में एक मजदूर के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. मजदूरी मांगने गए एक मार्बल मिस्त्री और मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की गई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.पीड़ितों ने बानसूर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

मजदूरी मांगने पर बेरहमी से पीटा

जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी ठेकेदार सुभाष कुमावत ने बताया कि वह पिछले एक महीने से बालावास की चेचिया की ढाणी में मोनू और हरिराम यादव के मकान में मार्बल लगाने का काम कर रहा था. 90 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद जब वह अपनी मजदूरी के लिए वहां गया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

गाली-गलौज  करने के साथ तोड़े पैर

पीड़ित सुभाष ने बताया कि सोमवार को वह अपनी मजदूरी और बचा हुआ सामान लेने गया था. जब सुभाष ने अपनी मजदूरी मांगी, तो आरोपियों ने पहले तो उसे टालने की कोशिश की और फिर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने उस पर लाठियों से हमला कर दिया. हमले में रामपुर निवासी मैकेनिक अजय कुमावत, मजदूर अंकित कुमावत और भोमाराम कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस में दर्ज कराया मामला

सुभाष के अनुसार, हमले में उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है, जबकि पैर पर हमले से उसका मोबाइल फोन भी टूट गया. आरोपियों ने पीड़ितों की दो बाइक भी जब्त कर लीं.जान को खतरा देख घायल मजदूर किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा और बानसूर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: डूंगरपुर के व्यापारियों ने किया बंद का ऐलान, पुलिस हिरासत में ज्वेलर की मौत पर जताया विरोध

Topics mentioned in this article