
Udaipur News: उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र से सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां हिरासत में लिए गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान बिछीवाड़ा के व्यापारी सुरेश पंचाल के रूप में हुई है. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.
बदमाशों ने सुरेश का लिया था नाम
जानकारी के अनुसार, सुरेश पांचाल को हाल ही में उदयपुर में ऋषभदेव थाने की पुलिस के जरिए हिरासत में लिया गया था. पुलिस का दावा है कि कुछ दिन पहले प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाशों से पूछताछ के दौरान सुरेश पांचाल का नाम सामने आया था. उन लोगों ने चोरी का माल सुरेश के जरिए खरीदा की बात कही थी. इसी आधार पर पुलिस ने सुरेश को हिरासत में लिया.
पुलिस हिरासत में मौत के बाद बढ़ा बवाल
पुलिस का कहना है कि सोमवार को बिछीवाड़ा के ज्वेलर सुरेश पांचाल की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने पुलिस के इस दावे को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट और टॉर्चर की वजह से सुरेश की मौत हुई है.
पुलिस सवालों के घेरे में, न्यायिक जांच की मांग
इस पूरी घटना ने ऋषभदेव थाने की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतक के परिजन और समाज के लोग दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच की भी मांग की है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, मौके पर उच्च अधिकारी पहुंच गए हैं और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.
परिजनों की मांग
उधर, इसी के चलते बिछीवाड़ा व्यापार मंडल ने आज बंद का आह्वान किया है। मृतक व्यापारी का शव फिलहाल ऋषभदेव अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। परिजन और समाज के लोग ऋषभदेव थाने का घेराव कर उदयपुर कलेक्टर और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक ऋषभदेव थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक वे धरना जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों पर हलचल तेज, जयपुर और दिल्ली के बीच मंथन; इन नामों पर लग सकती है मुहर
यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा यूक्रेन की फर्स्ट लेडी का विमान, प्लेन में सवार थे 23 VVIP, जानें पूरा मामला