
Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर 3 अगस्त 2025 की सुबह कुछ देर के लिए हलचल तेज हो गई, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की पत्नी को लेकर जा रहे एक विमान को लैंड करना पड़ा. इस विमान में यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का (Olena Zelenska) के नेतृत्व में यूक्रेन का 23 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल यात्रा कर रहा था. विमान सुबह 6:30 बजे विमान जयपुर पहुंचा और करीब डेढ़ घंटे रुकने के बाद सुबह 8 बजे रवाना हो गया.
एयरपोर्ट लाउंज में रुकीं ओलेना जेलेन्स्का
यह एक पहले से तय स्टॉप था, जिसमें विमान में दोबारा ईंधन भरा गया. इस दौरान फर्स्ट लेडी ओलेना ज़ेलेन्स्का कुछ देर के लिए एयरपोर्ट लाउंज में रुकीं और फिर फ्लाइट में वापस चली गईं. डेलिगेशन में ओलेना जेलेंस्का के अलावा यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा, यूक्रेन के विदेश मामलों के प्रथम उप मंत्री सेरही किस्लित्सिया, यूक्रेन के अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और कृषि मंत्री ओलेक्सी सोबोलेव, यूक्रेन की अर्थव्यवस्था उप मंत्री तेतियाना बेरेज़्ना, यूक्रेन के यूरोपीय और यूरो-अटलांटिक एकीकरण के लिए उप प्रधानमंत्री की सलाहकार मारिया लाजारेवा, यूक्रेन के अर्थव्यवस्था मंत्रालय में उप मंत्री एंड्री तेलिउपा समेत कई सीनियर मंत्री मौजूद थे.
जापान से लौटते समय कोलकाता में रिफ्यूलिंग
यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल टोक्यो जा रहा था. वापसी में विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर फिर से ईंधन लेने के लिए रुकेगा. इस हाई-प्रोफाइल दौरे को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. हालांकि इसे पूरी तरह से एक 'ट्रांजिट टेक्निकल स्टॉप' माना जा रहा है, और इसमें भारत-यूक्रेन संबंधों से जुड़ी कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई.
सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय को पहले से ही इस स्टॉप की जानकारी ईमेल के लिए भेजी गई थी, जिस वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर पहले ही सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इमरजेंसी लैंडिंग की बात कही जा रही है, जो तथ्यात्मक नहीं है.
यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल में शामिल 23 लोग:-
- ओलेना ज़ेलेंस्का (फ़र्स्ट लेडी)
- एंड्री सिबिहा
- सर्गी किस्लित्स्या
- ओलेक्सी सोबोलेव
- ओल्गा चेपिल
- टेटियाना बेरेज़्ना
- मारिया लाज़ारेवा
- एंड्री तेलियुपा
- इन्ना ड्रानित्सिया
- ओलेना अफानसीवा
- यूलिया मिशचुक
- विक्टोरिया रोमानोवा
- तेतियाना गेदुचेंको
- एंटोन कुलकोवस्की
- तेतियाना ओवडियेंको
- यूरी ज़ुइकोव
- ऑलेक्ज़ेंडर शस्ट
- यारोस्लाव नोविक
- नीना होरबाचोवा
- इरिना पिकालोवा
- विक्टर याकोवचेंको
- इहोर डबको
- वोलोदिमीर स्कोरोडु
टोक्यो यात्रा का कारण सार्वजनिक नहीं
ओलेना और सिबिहा की टोक्यो यात्रा का कोई सटीक कारण अभी सार्वजनिक नहीं किया गया. लेकिन जापान यूक्रेन का बड़ा समर्थक रहा है, और यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- जैसलमेर में जासूसी का भंडाफोड़, DRDO गेस्ट हाउस में काम करने वाला युवक हिरासत में
यह VIDEO भी देखें