Rajasthan: अनैतिक कार्य में 3 लड़कियों समेत 8 गिरफ्तार, बूंदी और भरतपुर SP ऑफिस के कर्मचारी भी शामिल

राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को पुलिस ने छापेमारी करके एक मकान से अनैतिक कार्य कर रहे 8 युवक और 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस कार्रवाई में जिसमें भरतपुर और बूंदी एसपी ऑफिस के कर्मचारी भी संदिग्ध हालत में पाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले की सदर थाना पुलिस द्वारा देवपुरा रोड स्थित एक मकान में अनैतिक कार्य की सूचना पर छापामारी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने 8 युवकों सहित 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है.  इस कार्रवाई में चौंकाने वाली बात यह रही कि इन आरोपियों में बूंदी और भरतपुर एसपी ऑफिस के कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के दौरान शराब के नशे में धुत युवक- युवतियों ने उत्पात भी मचाया और एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया. जिसमें तीन युवती और एक युवक को सिर पर चोट आई है. मौके पर हुई मारपीट के मामले पर पुलिस ने अलग से मुकदमा दर्ज किया है. 

Advertisement

एसपी ऑफिस के कर्मचारी अनैतिक कार्य में शामिल

सदर थाना प्रभारी रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि क्षेत्र के देवपुरा स्थित हरि धाम कॉलोनी में बने एक मकान से अनैतिक कार्य करने की लगातार सूचना मिल रही थी. इस सूचना पर दबिश दी गई तो वहां युवक और युवतियां आपस में झगड़ रहे थे. एक दूसरे पर लाठियां से हमला कर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया. मकान में छानबीन की तो पांच अन्य युवक भी सामने आए जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बूंदी एसपी ऑफिस का फोर्स बाबू नवींद्र मीणा और  भरतपुर एसपी ऑफिस का कर्मचारी सुदीप्त सिंह भी शामिल है.

Advertisement

थानाधिकारी ने आगे बताया कि इस इलाके में पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है. इस मकान में कई बार अनैतिक कार्य करने की सूचना पुलिस को मिलती रही है. छापामारी के दौरान युवक-युवतियां संदिग्ध हाल में मिले हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार की गई तीनों युवतियों को सखी सेंटर पर रखा गया है. मामले में पांच युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

संदिग्ध अवस्था में मिले कर्मचारी 

जानकारी के अनुसार, बूंदी एसपी ऑफिस में तैनात फोर्स बाबू जो एसपी ऑफिस में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और हटाने का काम करता है. यह अपने भरतपुर एसपी दफ्तर के दोस्त संदीप्त सिंह के साथ और एक अन्य युवक को लेकर देवपुरा स्थित अनैतिक कार्य चल रहे मकान में लेकर गया था. तीनों युवक शराब के नशे में धुत बताए जा रहे हैं. 

जिन्होंने पहले वहां मौजूद महिला से बातचीत और बातचीत के दौरान दोनों में विवाद हो गया और देखते-देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे. इन युवकों ने घर पर तोड़फोड़ कर दी. पुलिस की माने तो इस घर में बाहर से लड़कियां बुलाई जाती है और यहां पर देह व्यापार कराया जाता है. फोर्स बाबू का बूंदी क्षेत्र में शराब ठेका होने की वजह से इस मकान में मौजूद मुख्य आरोपी महिला इस जगह पर अनैतिक कार्य के साथ शराब की तस्करी भी करती है. 

यह भी पढ़ें- जयपुर में लूटेरी दुल्हन से दुल्हे परेशान, पहले करती है शादी फिर गहने लेकर हो जाती है फरार