विज्ञापन

लुटेरी दुल्हन ने 25 शादियां कर लूटे लाखों, राजस्थान पुलिस शादी करने पहुंची भोपाल... ऐसे हुई गिरफ्तारी

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को भोपाल से गिरफ्तार किया है. इस महिला ने अब तक 25 फर्जी शादियां कर लोगों से लाखों रुपये लूटे हैं. पुलिस ने चालाकी से जाल बिछाकर इसको पकड़ लिया. 

लुटेरी दुल्हन ने 25 शादियां कर लूटे लाखों, राजस्थान पुलिस शादी करने पहुंची भोपाल... ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लुटेरी दुल्हन .

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मानटाउन थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को भोपाल से गिरफ्तार किया है. जिसने अब तक 25 फर्जी शादियां कर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया है.

यह महिला शादी के कुछ दिन बाद ही जेवर, नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी. इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि इस महिला और इसके गिरोह के ऊपर अभी तक केवल एक ही मामला दर्ज हुआ है. यह मामला मानटाउन थाने में दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. 

जानें कैसे बिछाया पुलिस ने जाल

मानटाउन थाने के एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया कि 3 मई 2025 को विष्णु शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. विष्णु ने बताया कि दलाल पप्पू मीना और सुनीता ने अनुराधा( लुटेरी दुल्हन का नाम) से शादी करवाने का वादा किया. 20 अप्रैल को सवाई माधोपुर के न्यायालय में इकरारनामा तैयार हुआ और 2 लाख रुपये देकर शादी हुई.

लेकिन 2 मई की रात अनुराधा जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई. पुलिस ने तुरंत टीम बनाई. सूचना मिली कि अनुराधा भोपाल में है. इसके बाद एएसआई मीठा लाल ने चालाकी से बोगस ग्राहक बनकर दलाल से संपर्क किया. दलाल ने कई महिलाओं के फोटो दिखाए, जिनमें अनुराधा भी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा.  

फर्जी शादी करवाने वाला गिरोह

पुलिस जांच में पता चला कि भोपाल में फर्जी शादियों का बड़ा गिरोह सक्रिय है. रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन जैसे लोग इस गिरोह का हिस्सा हैं. ये लोग फर्जी एजेंटों के जरिए शादी के इच्छुक लोगों से संपर्क करते हैं.

मोबाइल पर फोटो दिखाकर 2 से 5 लाख रुपये में सौदा तय करते हैं. फर्जी दस्तावेज और इकरारनामा बनाकर शादी करवाते हैं. शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन सामान लेकर गायब हो जाती है. अनुराधा ने विष्णु के बाद भोपाल के गब्बर नामक व्यक्ति से भी 2 लाख रुपये लेकर शादी की थी.  

14 दिन में ससुराल लूटकर भागी

विष्णु शर्मा की शादी 20 अप्रैल 2025 को आईएचएस कॉलोनी के शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. अनुराधा ने ससुराल में सबको विश्वास में लिया. लेकिन 14 दिन बाद उसने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को बेहोश कर दिया. फिर 30 हजार रुपये नकद, सवा लाख के जेवर (सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, टिकला, चांदी की पायजेब) और 30 हजार का मोबाइल लेकर फरार हो गई. सुबह ससुराल वालों को होश आया तो वे सभी ये देख कर हैरान रह गए.  

कर्ज लेकर की थी शादी

विष्णु ने बताया कि वह ठेला चलाता है. कर्ज लेकर शादी की थी. दलाल पप्पू मीना ने दुल्हन की गारंटी दी थी. अनुराधा ने खुद को खंडवा की रहने वाली बताया और झूठी कहानी बनाकर विश्वास जीता. विष्णु ने मोबाइल भी दोस्त से खरीदा था, जो दुल्हन ले गई.  

पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी

मानटाउन थाना पुलिस अब अनुराधा से पूछताछ कर रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले से कई और पीड़ित सामने आ सकते हैं. यह खबर सवाई माधोपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- डोटासरा ने अहम पद से किया इस्तीफे का ऐलान, कहा- संवैधानिक व्यक्ति... पक्षपातपूर्ण हों तो लोकतंत्र के लिए घातक'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close