Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ दो बदमाशों ने मारपीट की और उसके गुप्तांगों पर लातें मारने, कुकर्म कर जातिसूचक गाली देकर उसके ऊपर पेशाब कर मारपीट करने का मामला फतेहपुर थाने में दर्ज कराया गया है. 16 अप्रैल को पीड़ित ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं घटना आठ अप्रैल की बताई गई है.
पहले बाइक पर बिठाकर ले गए
दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित ने लिखा है कि आठ अप्रैल को 2025 गांव में एक शादी थी और परिवार वाले शादी में गए हुए थे . पीड़ित युवक बिंदोरी देखने के लिए घर से बाहर निकला था. गांव के ही दो युवक राजेश मील और विकास जाट आए और पीड़ित से बोले कि बस स्टैंड पर कुछ काम है, वह उनके साथ मोटर साइकिल पर चले.
पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसे दोनों आरोपी सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे. दोनों आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि वे तो उसके पिता को मारना चाहते थे, परंतु वह विदेश चला गया अब उसका नंबर है.
बेरहमी से किया कुकर्म
पीड़ित का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पीड़ित को जाति सूचक गालियां दी. पीड़ित के साथ बेरहमी से लात-घूंसों व लाठी से मारपीट की. आरोपियों ने लाठी से पीड़ित के गुप्तांग, पेट व पीठ के ऊपर लातें व चोटें मारी. आरोप है कि आरोपियों राजेश मील व विकास जाट ने पीड़ित को धमकाते हुए पेंट उतारने के लिए कहा और फिर दोनों बदमाशों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके साथ कुकर्म किया.
आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बनाया था. पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि दोनों आरोपियों राजेश मील और विकास जाट की हैवानियत यहीं नहीं रूकी, उन्होंने पीड़ित को धमकाते हुए किसी को घटना के बारे में नहीं बताते हुए पीड़ित पर पेशाब भी कर दिया. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था. दोनों युवक शराब पिए हुए थे.
सिर पर मारी शराब की बोतल
आरोपियों ने पीड़ित के सिर पर शराब की बोतल से हमला किया. घटना स्थल के पास में एक ढाणी के दो युवकों ने पीड़ित का बीच बचाव किया और उसे आरोपियों से छुड़वाया. आरोपियों ने बीच बचाव करने वालों के साथ भी गाली-गलौच की. पीड़ित ने एफआईआर में बताया कि वह इस घटना से बहुत घबरा गया और परिजनों को घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं बताया. पीड़ित युवक को जब शौच करने और पेशाब करने में दिक्कत हुई तो उसने परिजनों को सारा घटनाक्रम बताया.
पुलिस ने जांच की शुरू
दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने एफआईआर में बताया है कि वह जब अधमरा हो गया तो दोनों आरोपी राजेश मील व विकास जाट उसे जाते समय धमकी दी कि अगर बात किसी को बताई तो अगली बार उसे और उसके परिवार को नंबर से जान से मारेंगे.
अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की भी धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर कई सवालिया निशान खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाली याचिका 'सुने जाने लायक नहीं', केंद्र सरकार का जवाब