Rajasthan: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर सोशल मीडिया पर देते थे फर्जी एड, लड़कियों की तस्वीरें भेजकर वसूलते थे लाखों

Rajasthan Crime News:  सीकर में साइबर थाना पुलिस ने फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, चार्जर, 6 एटीएम और डेबिट कार्ड समेत बिजली का सामान जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर में पुलिस ने एक फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस का भंडाफोड़ किया है। जिले की साइबर थाना पुलिस ने फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के जरिए मसाज के नाम पर पैसे ऐंठने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, चार्जर, 6 एटीएम और डेबिट कार्ड समेत बिजली का सामान जब्त किया है.

सोशल मीडिया पर देते थे धोखा

साइबर थाना अधिकारी आईपीएस अनुज डाल ने बताया कि यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर फर्जी एस्कॉर्ट और मसाज सर्विस के विज्ञापन देता था. वे लोगों को लड़कियों की तस्वीरें भेजकर झांसा देते थे और उनसे लाखों रुपये की ठगी करते थे. इन साइबर अपराधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर गुप्त रूप से मामले की जांच शुरू की.

किराए के फ्लैट पर चल रही थी फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस

आईपीएस अनुज डाल ने आगे बताया कि गिरोह के बारे में पुख्ता सूचना मिलने पर साइबर थाना टीम ने सीकर शहर में एसके अस्पताल के पास हनुमान हाइट्स में एक किराए के फ्लैट पर दबिश दी, जहां से जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल थाना क्षेत्र के जाखड़ो की ढाणी निवासी मनीष जाखड़, सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र के करणपुरा निवासी विकास कुमार और जयपुर जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र के बस्सी नागा निवासी आर्यन को गिरफ्तार किया गया.

साइबर एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल फोन, 3 चार्जर, 6 एटीएम और डेबिट कार्ड, एक बिजली का स्विच बोर्ड और एक बिजली का केबल बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस ने साइबर एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: भीलवाड़ा में बहू के आरोपों ने ली ससुर की जान, 50 लाख मांगकर बना रही थी समझौता करने दबाव

Topics mentioned in this article