
Bhilwara Crime news: राजस्थान के भीलवाड़ा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक ससुर ने बहू के आरोपों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के मांडलगढ़ के गोपालपुरा गांव की है. जहां बहू द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों ने ससुर संपत जाट की जान ले ली. ससुर ने मंगलवार दोपहर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे इलाज के लिए पहले मांडलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही बीती रात हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार (आज) ससुर की मौत हो गई.
बेटे ने पत्नी के खिलाफ कराया मामला दर्ज
अपने पिता की मौत के संबंध में मृतक के बेटे ने अपनी पत्नी के खिलाफ मांडलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं.
बहू ने ससुर पर लगाया था रेप का आरोप
संपत जाट के बेटे ओम प्रकाश का कहना है कि उनकी पत्नी ने उनके पिता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आगे बताया कि उनकी बहू और उसके रिश्तेदार उनके पिता के खिलाफ दर्ज मामले में कोई कार्रवाई न करने के बदले 50 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. लगातार दबाव और समाज में अपमान से आहत होकर मेरे पिता ने कल खेत में काम करते समय सल्फॉस खा लिया। जिससे आज उनकी मृत्यु हो गई.
पुलिस ने शुरु की मामले की जांच
मांडलगढ़ थाने के सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह का कहना है कि मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर हमने आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है. बेटे ने कहा कि हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले की जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
यह भी पढ़ें; राजस्थान की बेटी मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व