Ramdevra news: खेत में घुसी गाय पर जानलेवा हमला, कुल्हाड़ी से पीठ पर किया वार; न्याय के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोग

Rajasthan News: जैसलमेर में होली के दिन खेत में खेती कर रहे एक व्यक्ति ने खेत में घुसी गाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाय पर जानलेवा हमला

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में एक गाय पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है. घटना रामदेवरा के पास दूधिया गांव की है. जहां होली के दिन खेत में खेती कर रहे एक व्यक्ति ने खेत में घुसी गाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी पीठ पर गंभीर चोट के निशान हैं. इस मामले को लेकर इलाके के गौभक्तों में काफी गुस्सा है. इसकी शिकायत पुलिस थाना रामदेवरा में की गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया.

कुल्हाड़ी से गाय की पीठ पर किया हमला

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर गौ भक्तों में काफी आक्रोश है. उनकी मांग है कि गाय पर हमला करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इसको लेकर व्यापारियों और ग्रामीणों ने रविवार को रामदेवरा मेला चौक पर धरना दिया, जो अभी भी जारी है.

Advertisement

 प्रदर्शनकारियों और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक हुई

घटना की सूचना मिलने पर पोकरण उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारियों और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक हुई. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इस पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई सही है और वे किसी दबाव में नहीं आए.

Advertisement

आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग

उन्होंने यह भी कहा कि गाय पर हमला करने वालों के खिलाफ रामदेवरा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके अनुसार आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी. उन्हें सजा जरूर मिलेगी. लेकिन सुलह के लिए आधे घंटे तक चली बातचीत सफल नहीं हो पाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Arvind Singh Mewar Funeral: अरविंद सिंह मेवाड़ पंचतत्व में विलीन, चाचा के अंतिम संस्कार में पहुंचे विश्वराज सिंह; नम आंखों से दी विदाई