पंचतत्व में विलीन होते हुए अरविंद सिंह मेवाड़
Udaipur News: मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार आज यानी 17 मार्च को आयड़ स्थित महासतिया में किया गया. जहां उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन की खबर के बाद उदयपुर में शोक की लहर दौड़ गई है.
चाचा को अंतिम विदाई देने पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़
पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के अंतिम दर्शनों के अन्य राज्यों के कई गणमान्य लोग पहुंचे. साथ ही संपत्ति विवाद के बावजूद चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ को अंतिम विदाई देने के लिए राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ भी महासतिया पहुंचे. उनके साथ वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर भी थे. इसके अलावा सुबह ही पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, कवि व अभिनेता शैलेष लोढ़ा, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, एसपी योगेश गोयल समेत कई लोग शोक संवेदना जताने शंभू पैलेस परिसर पहुंचे थे. जहां उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.

चाचा को अंतिम विदाई देते हुए विश्वराज सिंह मेवाड़
Photo Credit: NDTV
शंभू पैलेस में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था पार्थिव शरीर
इससे पहले सोमवार 17 मार्च को सुबह करीब साढ़े सात बजे अरविंद सिंह मेवाड़ की पार्थिव देह को शंभू निवास से निकालकर सिटी पैलेस चौक पर अंतिम संस्कार के लिए रखा गया. अंतिम संस्कार के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. शहर के बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, दिल्ली गेट होते हुए महासतिया ले जाया गया. जहां पारंपरिक रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया. वही लक्ष्यराज सिंह ने अपने पिता की अर्थी को कंधा भी दिया.

राजपरिवार के पूर्व सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम यात्रा
Photo Credit: NDTV
शंभू निवास में ली थी अंतिम सांसे
16 मार्च को मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ (81) का रविवार सुबह निधन हो गया था.उन्होंने शंभू निवास में अंतिम सांस ली.वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उदयपुर स्थित उनके आवास पर उनका इलाज किया जा रहा था.अरविंद सिंह मेवाड़ भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के बेटे थे. पिछले साल नवंबर में उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था. अरविंद सिंह मेवाड़ एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी रहे थे. उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज और उदयपुर में महाराणा भूपाल कॉलेज से शिक्षा ली. उनको विंटेज कारों के कलेक्शन का बड़ा शौक था.
यह भी पढ़ें: Arvind Singh Mewar Funeral: अरविंद सिंह मेवाड़ को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, उदयपुर के महासतियां में होगी अंत्येष्टि