सवाई माधोपुर में साल के पहले दिन ACB का एक्शन, 25,000 की घूस लेते UDC रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूडीसी को 25,000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा.  यूडीसी की पहचान सूर्य प्रकाश नामा कर्मचारी के रुप में हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी यूडीसी सूर्य प्रकाश नामा
NDTV

ACB Action in Sawai Madhopur: राजस्थान  के सवाई माधोपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने नए साल 2026 के पहले दिन ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम किया है. एसीबी की टीम ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला उद्योग केंद्र में कार्यरत यूडीसी (UDC) को 25,000 रू की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा.  यूडीसी की पहचान सूर्य प्रकाश नामा कर्मचारी के रुप में हुई है. 

सब्सिडी की बदले मांगी थी घूस

जानकारी के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई अंबेडकर प्रोत्साहन योजना से जुड़ी है. इस योजना के तहत एक लाभार्थी के खाते में सरकार के जरिए दी जाने वाली सब्सिडी की राशि आनी थी. आरोपी यूडीसी सूर्य प्रकाश नामा ने इस सब्सिडी की राशि को जारी करने और लाभार्थी के खाते में डलवाने की एवज में रिश्वत की  पेशकश की थी. परेशान उपभोक्ता ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर आरोपी यूडीसी  के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद एसीबी ने गुप्त रूप से शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग की गई.

जांच में जुटी टीम

आज यानी 1 जनवरी को जैसे ही पीड़ित ने 25,000 की राशि आरोपी यूडीसी को उसके कार्यालय में थमाई, पहले से तैयार एसीबी की टीम ने घूसखोर यूडीसी को पैसों समेत रंगे हाथों दबोच लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब एसीबी की टीम ने कार्यालय में अन्य महत्वपूर्ण फाइलों और सरकारी दस्तावेजों की भी गहनता से छानबीन की है ताकि भ्रष्टाचार के अन्य कड़ियों का पता लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आमेर के हाथियों का जलवा, शाही अंदाज में Happy New Year विश कर विदेशी सैलानियों का जीता दिल, सेल्फी की मची होड़

Advertisement

यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: नए साल का महंगा' तोहफा, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें कब से लागू होगी नई दरें