Rajasthan News:राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक बहुत ही दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सुरवाल थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कला गांव में एक बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस समय हुई जब महिला खेत में पशुओं के लिए चारा काट रही थी.
लूटपाट के दौरान महिला पर हमला
जानकारी के अनुसार, 62 वर्षीय रमापति, पत्नी कैलाश मीणा, अपने खेत पर चारा काटने गई थीं. इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने उनके गले में पहने सोने-चांदी के जेवरात लूटने के इरादे से उन पर हमला किया. महिला ने किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश की और घायल अवस्था में बच्चों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
ग्रामीणों ने तुरंत महिला के परिजनों को सूचित किया. परिजन गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने दिया धरना
महिला का शव गांव वापस लाकर परिजनों ने धरना दिया. सूचना पर सुरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार महिला का गला बुरी तरह से कटा हुआ था. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने लूटपाट के इरादे से महिला की हत्या की. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: दौसा के सरकारी लाइब्रेरी में तीन भाइयों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, देखें वीडियो
Rajasthan: शादी से पहले युवती की गला दबाकर हत्या, रात को मां के साथ सोई सुबह पड़ोसी की छत पर मिला शव