डीडवाना में ज्वेलर्स से सनसनीखेज लूट, थाने के 300 मीटर दूर से 50 लाख के जेवर ले उड़े बदमाश

राजस्थान के डीडवाना जिले में बदमाशों ने थाने से 300 मीटर दूर ज्वेलर्स के बेटे से 40-50 लाख के सोने-चांदी के जेवर लूट लिए. पांच बदमाशों ने मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में में बदमाशों ने पुलिस थाने से महज 300 मीटर दूर ज्वेलर्स को निशाना बनाकर सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया. दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने ज्वेलर्स के बेटे से 40-50 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

आयुर्वेदिक अस्पताल के पास रात में हमला

ज्वेलर्स मनोज सोनी का बेटा लोकेश सोनी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. वह अपने साथ 400-500 ग्राम सोने और 10-12 किलो चांदी के जेवरों से भरा बैग ले जा रहा था. घर से कुछ दूरी पर दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उस पर लाठी और सरियों से हमला किया. मारपीट के बाद बदमाश जेवरों से भरा बैग छीनकर भाग गए.

पुलिस ने शुरू की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही डीडवाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है. SP हनुमान प्रसाद और अतिरिक्त SP हिमांशु शर्मा ने घटनास्थल का दौरा कर पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए.

बदमाशों के हौसले बुलंद 

डीडवाना में लगातार बढ़ रही लूट की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है. पुलिस थाने के इतने करीब हुई इस वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोगों ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

Advertisement

पीड़ित का दावा लाखों का नुकसान

पीड़ित मनोज सोनी ने बताया कि लूटे गए बैग में 400-500 ग्राम सोना और 10-12 किलो चांदी थी, जिसकी कीमत 40-50 लाख रुपये है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: चालान काटने से गुस्साए ट्रेलर चालक ने RTO इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत