सीकर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 किलो 530 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

सीकर जिले के नीमकाथाना में पुलिस ने 2 किलो 530 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया और तस्करी में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट गाड़ी जब्त कर ली. यह कार्रवाई कोतवाली थाना अधिकारी राजेश गजराज के नेतृत्व में की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर सरकार सख्त कदम उठा थी है. इसी बीच प्रदेश में सीकर जिले के नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी से 2 किलो 530 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया और गांजा परिवहन में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट गाड़ी भी जब्त कर ली. यह कार्रवाई कोतवाली थाना अधिकारी राजेश गजराज के नेतृत्व में की गई.

गश्त के दौरान मिली सूचना

पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि ढाणी मंडाकाली तन सिरोही में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर गाड़ी के साथ खड़ा है और उसकी गाड़ी में गांजा रखा हुआ है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी और गाड़ी की तलाशी ली.

Advertisement

तलाशी में मिली 2.530 ग्राम गांजा

पुलिस ने तलाशी के दौरान स्विफ्ट कार से 2 किलो 530 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया. आरोपी की पहचान विकास उर्फ दारासिंह, निवासी ढाणी मंडावाली तन सिरोही, थाना नीमकाथाना, के रूप में हुई. आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और स्विफ्ट गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया.

Advertisement

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच राजेश डूडी, थानाधिकारी, नीमकाथाना सदर द्वारा की जा रही है. पुलिस आरोपी से गांजा की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी जुटा रही है.

Advertisement

आरोपियों से सख्त पूछताछ जारी

पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध मादक पदार्थ के नेटवर्क और अन्य लोगों के संबंध में जानकारी मिल सके. इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

जनता में पुलिस की सख्ती का विश्वास

नीमकाथाना पुलिस की यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है. इससे जनता में पुलिस की तत्परता और सख्ती को लेकर विश्वास बढ़ा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कुल 86 लोक सेवक हुए बर्खास्त, भजनलाल सरकार ने 2023 में किया था SIT का गठन