सीकर: रींगस पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गेमिंग एप पर बैटिंग करवाने वाली गैंग का खुलासा; 3 आरोपी गिरफ्तार 

राजस्थान में सीकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 7 अलग-अलग लोगों ने चैक बुक और एटीएम भी प्राप्त हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जिले की थाना रींगस पुलिस ने गेमिंग एप पर बैटिंग कराने वाले साइबर ठगों को रुपए विड्रॉल के लिए बैंक खाते किराए पर लाने वाली गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जिसमें उन्होंने हीतेश महरीया पुत्र भवानीशंकर (19) निवासी दीपावाली ढाणी तन कांसरडा थाना जाजोद सीकर, कर्णवीर सिंह पुत्र सुवा लाल जाट (23) निवासी भारणी थाना श्रीमाधोपुर सीकर और अशुमान पुत्र भागीरथ मल जाट (23) निवासी गिरधारी सिंह का बास तन ज्ञानपुरा थाना जाजोद जिला सीकर को गिरफ्तार किया है.

बैंक खातों की रकम कर रहे फ्रिज

मामले को लेकर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने मध्य प्रदेश निवासी अलग-अलग व्यक्तियों के बैंक खातों की कुल 7 चेक बुक और 7 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. इन खातों की जानकारी, डिटेल और बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर खातों में जमा रकम फ्रीज करवाने की कार्यवाही की जा रही है.

बैग में मिले 7 लोगों के चैक बुक और एटीएम

एसपी यादव ने आगे कहा कि संगठित अपराधियों और साईबर क्राइम के अपराधों की रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एसएचओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अमर सिंह की टीम के द्वारा अमर पारस फ्यूल मार्ट क्षेत्र से इन तीनों आरोपियों को पकड़ा गया.

Advertisement

जिसमें  इनके पास मिले बैंग को चैक किया गया तो उसमें मध्य प्रदेश के रहने वाले 7 अलग-अलग व्यक्तियों की चैक बुक और एटीएम कार्ड मिले. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है. जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्ट- बाबूलाल सरोज

यह भी पढ़ें- 

SDM हनुमान राम का रिमांड 7 दिन बढ़ा, अब SOG की पूछताछ में होंगे अहम खुलासे

"मैं माफी नहीं मांगूगा", ज्ञानदेव आहूजा अपनी बात पर कायम; टीकाराम जूली पर कसा तंज