Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अपनी तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटों में दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना की शिकार हुई महिला झुग्गी-झोपड़ी इलाके में रहती है. उसने पुलिस को बताया कि आरोपी शराब पीकर उसकी झोपड़ी में जबरन घुस आए थे. उन्होंने पहले महिला को नशीला पदार्थ पिलाया फिर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और दुष्कर्म किया.
आरोपियों ने बनाकर किया अपलोड
इस घिनौने अपराध को और ज्यादा भयावह बनाने के लिए आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे महिला की पीड़ा दोगुनी हो गई और समाज में गुस्सा फैल गया. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया. शहर कोतवाल सुनील जांगिड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. टीम ने दिन-रात मेहनत की और आरोपियों की तलाश में जुट गई.
मध्य प्रदेश के निवासी हैं आरोपी, सीकर में कर रहे थे मजदूरी
पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल सीकर में रहकर काम कर रहे थे. उनके नाम चैन सिंह बंजारा और नेनाराम उर्फ नानगराम बंजारा हैं. टीम ने इन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनसे सख्त पूछताछ कर रही है ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आए. क्या और लोग इसमें शामिल थे? क्या वीडियो बनाने में कोई साथी था? ऐसे सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं.
बढ़ रही महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं
पुलिस की इस तेज कार्रवाई से लोगों में विश्वास बढ़ा है लेकिन ऐसे अपराधों को रोकने के लिए समाज को भी जागरूक होना पड़ेगा. महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत दिखाई जिससे न्याय की उम्मीद बंधी है. पुलिस अब वीडियो वायरल करने वाले प्लेटफॉर्म्स से भी संपर्क कर रही है ताकि इसे हटाया जा सके.
यह भी पढ़ें- स्कूल के लिए निकले बांसवाड़ा के चार नाबालिग 15 दिन से लापता, पुलिस टीम मुंबई में तलाश में जुटी