Rajasthan: इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर व्यापारी को धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, बदमाशों ने की थी 50 लाख रूपए की डिमांड

Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में व्यापारी को 3 दिन पहले कॉल कर धमकी दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर धर्मवीर उर्फ धर्मा और सुनील डाल को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने धर्मवीर उर्फ धर्मा और सुनील डाल को गिरफ्तार किया.

Two accused arrested for demanding ransom from businessman: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अंतरराष्ट्रीय नंबरों से व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी थी. इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील पटवारी ने रायसिंहनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धर्मवीर उर्फ धर्मा और सुनील डाल को पकड़ा. पड़ताल में सामने आया कि धर्मवीर गैंगस्टर जग्गा पहलवान के लिए काम करता है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है. आज (13 अप्रैल) आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी. 

3 दिन पहले कॉल कर दी थी जान से मारने की धमकी

डीएसपी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि रायसिंहनगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील पटवारी को 3 दिन पहले कॉल आया था. उसे यह कॉल इंटरनेशनल नंबर से आया था. व्यापारी ने शिकायत की थी कि उससे जान से मारने की धमकी देने के साथ ही फिरौती के तौर पर 50 लाख रुपए मांगे गए हैं. 

Advertisement

व्यापारी के परिवार को मिली सुरक्षा

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए तकनीकी तथ्यों को जुटाया गया. इसी आधार पर पुलिस दोनों आरोपी तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, व्यापारी के परिवार को भी कड़ी सुरक्षा दी गई है. 

Advertisement

कई खुलासे होने की संभावना

प्रारंभिक पूछताछ में धर्मवीर ने भी गैंगस्टर जग्गा पहलवान के लिए काम करना कबूला है. पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि आज उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड ली जाए, ताकि इन दोनों आरोपियों के जरिए पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंच सके. साथ ही कई खुलासे होने की भी संभावना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मुस्लिम होकर मंदिर क्यों जाती है?" बचपन में पड़ते थे ताने, आज बेगम बतूल के भजनों का फ्रांस-अमेरिका भी दीवाना

Topics mentioned in this article