Young man dies in stabbing incident: चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट चौराहे पर बीती रात को चाकूबाजी हुई. इसमें एक युवक की मौत हो गई हैं, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया है. बताया जा रहा कि एक माह पहले हुए झगड़े को लेकर युवक की चाकू घोंपकर हत्या की गई है. जानकारी के अनुसार, बीती रात को शोभित और पंकज धोबी किसी काम से कलेक्ट्रेट चारौहे पर आए थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने शोभित पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव में पंकज के भी चाकू लग गया. सरेआम चाकूबाजी की इस घटना में शोभित रजक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस के मुताबिक, इसमें किसी लड़की की वजह से विवाद होने की बात सामने आ रही है.
शोभित को किया गया रेफर, रास्ते में तोड़ा दम
दोनों घायलों का चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के इमरजेंसी में उपचार के लिए भर्ती किया गया. लेकिन चाकूबाजी की घटना में शोभित बुरी तरह चोटिल हो गया था. गंभीर घाव और ज्यादा रक्तस्राव होने से उसकी स्थिति गंभीर हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतक के दोस्त ने आरोपियों के बारे में दी जानकारी
सूचना पर पुलिस समेत कई लोग अस्पताल पहुंच गए. मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, घायल पंकज धोबी ने आरोपियों के बारे में जानकारी दी.
2 युवक डिटेन, 1 की तलाश जारी
उसने बताया कि नितिन रजक, कालू कीर और एक अन्य युवक ने मिलकर उन पर चाकू से हमला किया है. कोतवाली थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि इस मामले में 2 युवकों को डिटेन कर लिया हैं और एक अन्य की तलाश जारी हैं. उन्होंने बताया कि लड़की को लेकर पुराना विवाद था.
यह भी पढ़ेंः करौली में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत