विज्ञापन

Rajasthan: करौली में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत 

Accident In Karauli: दुर्घटना में गंभीर घायल पति-पत्नी को मंडरायल चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में करौली जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जहां, जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने जांच के बाद पति-पत्नी की मृत घोषित कर दिया.

Rajasthan: करौली में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी, पति-पत्नी की मौत 
हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई.

Accident In Rajasthan: करौली के मंडरायल राचौली मार्ग पर बीती रात तेज रफ्तार पिकअप ने मोटर बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मोटर बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. मृतकों के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं. सोमवार सुबह चिकित्सालय में बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंचे. परिजनों द्वारा आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. पुलिस परिजन और ग्रामीणों से समझाइश में जुटी है.

पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया ? 

मंडरायल थाना अधिकारी रामचंद्र रावत ने बताया कि रविवार रात होरियापाड़ा निवासी मोहर सिंह उम्र 35 वर्ष और वेदी उर्फ वेदबाई उम्र 30 साल शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटर बाइक से राचौली जा रहे थे. इस दौरान मंडरायल राचौली मार्ग पर पिकअप ने मोटरबाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर घायल पति-पत्नी को मंडरायल चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में करौली जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जहां, जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने जांच के बाद पति-पत्नी की मृत घोषित कर दिया.

बड़ी संख्या में लोग पहुंचे अस्पताल 

मृतकों के शव करौली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाये हैं. सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन चिकित्सालय पहुंचे और आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों का कहना है कि वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं होने तक पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी जाएगी. मंडरायल थाना अधिकारी रामचंद्र रावत ग्रामीण और परिजनों से समझाइश में जुटे हैं, वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे समेत दूसरे अन्य माध्यमों से आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है. 

यह भी पढ़ें- सीओ सिटी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, झूठी गवाही दिलवाने के लिए शख्स को किया था प्रताड़ित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close