Didwana: डीडवाना जिले में कथित तौर पर लॉरेंस गैंग के धमकी भरे कॉल की बात सामने आई है. जिले के कुचामन शहर में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय होने की खबर के बाद व्यापारियों में दहशत है. पुलिस को शिकायत मिली है कि रोहित गोदारा ने शहर के दो व्यापारियों को विदेश से धमकी भरा कॉल किया है. कथित तौर पर रोहित गोदारा ने कॉल कर व्यापारियों से फिरौती मांगी है. साथ ही रंगदारी का पैसा नहीं भेजने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. कुचामन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पैसा नहीं देने पर जान से हाथ धोने की दी चेतावनी
दरअसल, रविवार को इन दोनों व्यापारियों को व्हाट्सएप कॉल आया. इस दौरान कॉल करने वाले शख्स ने खुद को रोहित गोदारा बताया. उसने धमकी देते हुए कहा कि अभी तक फिरौती की रकम क्यों नहीं भेजी गई? इसके साथ ही उसने चेतावनी दी, "अगर जल्द ही पैसा नहीं पहुंचा, तो जान से हाथ धोने के लिए तैयार रहना, अब कोई कॉल नहीं आएगा."
2 महीने पहले भी 5 व्यापारियों को मिल चुकी हैं धमकियां
कॉलर ने धमकाते हुए कहा कि मेरा काम नहीं हुआ है, रुपए दोगे या मरोगे. इसके बाद पीड़ितों ने कुचामन पुलिस थाने में रिपोर्ट देने के साथ ही सुरक्षा की मांग की है. लॉरेंस गैंग की धमकी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी 27 से 30 नवम्बर के बीच 5 व्यापारियों को फिरौती के लिए धमकियां मिली थी.
लॉरेंस गैंग की मदद के आरोप में 4 बदमाश हो चुके हैं गिरफ्तार
धमकी भरे कॉल की शिकायत पर पुलिस ने सूरत पुलिस के सहयोग से चार स्थानीय बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने व्यापारियों की जानकारी लॉरेंस गैंग तक पहुंचाई थी. पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया. लेकिन इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड रोहित गोदारा अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है. वह विदेश में बैठकर लगातार धमकियां दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः पत्नी ने 8 साल के बेटे के साथ कुंड में लगाई छलांग, मौत की खबर सुनकर पति ने भी कर लिया सुसाइड