Tonk: बदमाश ने स्कूली छात्रा का किया अपहरण, ग्रामीणों ने आरोपी को धर-दबोचा और फिर कर दी ऐसी हालत

Rajasthan: इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने 10 किमी तक आरोपी का पीछा किया. शिकायत मिलने पर निवाई सदर थानाधिकारी ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Crime News: टोंक में स्कूल से घर लौटती मासूम का अपहरण करने वाला बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. गांव वालों ने उसका पीछा कर पहले तो उसे पकड़ा और फिर जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. बुरी तरह से घायल अपहरणकर्ता का टोंक हॉस्पिटल में इलाज जारी है. यह पूरा मामला जिले के निवाई सदर थाना क्षेत्र का है. घर जा रही 7 वर्षीय मासूम का बाइक सवार बदमाश ने अपहरण कर लिया. इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने 10 किमी तक आरोपी का पीछा किया. शिकायत मिलने पर निवाई सदर थानाधिकारी ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. 

घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति ने दी परिजनों की दी सूचना

ग्रामीणों के अनुसार निवाई उपखण्ड की ग्राम पंचायत चतुर्भुजपुरा के भणकपुरा गांव में बालिका का स्कूल है. बुधवार शाम 4 बजे छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी बनेठा थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र शर्मा ने मोटर साइकिल पर आया और उसे जबरदस्ती उठाकर ले गया. लड़की की बड़ी बहन घबराते-घबराते घर पहुंची और इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों और बालिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

आरोपी के पास 10 आधार कार्ड, बाइक के नंबर भी आधे-अधूरे

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भणकपुरा गांव से बच्ची को उठाकर पास के गांव मुकुन्दपुरा गांव तक पहुंचा था. इससे पहले ही आरोपी को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने बालिका को उसके चंगुल से बचा लिया. एसएचओ हीरालाल वर्मा ने बताया कि बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जब आरोपी के सामान की जांच की गई तो उसके पास करीब 10 आधार कार्ड और 10 जोडी कपड़े मिले. आरोपी की बाइक की प्लेट पर नंबर भी आधे-अधूरे लिखे हुए थे. 

यह भी पढ़ेंः पूर्व MLA बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जयपुर समेत तीन जिलों में चल रही कार्रवाई

Advertisement
Topics mentioned in this article