ED Raid In Rajasthan: ED ने पूर्व विधायक बलजीत यादव के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक जयपुर में 8 जबकि दौसा और अलवर में 1-1 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है. यह छापेमारी बलजीत यादव की फर्म पर घटिया सामान आपूर्ति के आरोपों के चलते की गई है. इसी शिकायत के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की और अब संबंधित स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है.
हालांकि, जानकारी के मुताबिक अभी बहरोड़ में ईडी की टीम नहीं है. बहरोड़ में बलजीत यादव के ठिकानों पर किसी तरह की कोई हलचल देखने को नहीं मिली है.
3.72 करोड़ रुपए घोटाले के आरोप
उन पर आरोप है कि सरकारी स्कूल के अंदर क्रिकेट सामान वितरित किया था, जिसमें 3.72 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था. इस मामले में उन पर पहले एसीबी में केस दर्ज किया जा चुका है.
वास्तविक से कई ज़्यादा कीमतों पर खरीदे किट
विधायक रहते हुए बलजीत यादव ने अपने विधायक कोष से स्कूली बच्चों को स्पोर्ट्स किट बांटी थीं, जिसमें कथित तौर पर करप्शन के आरोप लगे थे. आरोप है कि ये किट फर्जी कंपनियों के माध्यम से वितरित की गईं और इन्हें वास्तविक लागत से कई गुना अधिक कीमत पर खरीदा गया था. खरीद प्रक्रिया के लिए एक कमिटी गठित की गई थी, लेकिन इस कमिटी ने टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया और उन्हीं फर्मों से सामान खरीदा गया, जिनकी पहले से अनुशंसा की गई थी.
यादव ने खुद ने चलाई थी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम
इस मामले की शिकायत एसीबी में की गई थी, जिसके बाद दिसंबर 2024 में बलजीत यादव समेत 8 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया. अब इसी मामले में ईडी भी छापेमारी कर रही है.
पिछली कांग्रेस सरकार को दिया था समर्थन
गौरतलब है कि बलजीत यादव 2018 से 2023 में बहरोड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. उस समय विधायक रहते हुए बलजीत यादव ने अशोक गहलोत सरकार को समर्थन दिया था और राज्यसभा चुनाव में भी यादव ने कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की थी.
यह भी पढ़ें - जोधपुर में अधिकारियों पर नाराज हो गईं वसुंधरा राजे, बोलीं- क्या महिलाओं के साथ ऐसा ही होता है?