Jodhpur: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोधपुर दौरे के दौरान क्षेत्रीय पार्षद, कार्यकर्ताओं और अधिकारी को नसीहत दे डाली. इस नसीहत का असर यह हुआ कि नगर निगम में हड़कंप मच गया और 10 मिनट के भीतर ही प्रशासन का एक्शन भी नजर आया. पूर्व सीएम जब जोधपुर पहुंचीं तो उन्होंने विजया राजे सिंधिया की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल जब मैं यहां से गुजर रही थी, तब मूर्ति की हालत देखी थी. पेड़ों के बड़े हो जाने के कारण ठीक से मूर्ति नहीं दिखाई दे रही थी. राजे ने साफ-सफाई रखने के लिए क्षेत्रीय पार्षद और कार्यकर्ताओं को सलाह दी. उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापित करने के बाद उसकी देखरेख भी होती रहनी चाहिए.
"विजया राजे सिंधिया ने देश के लिए कितना कुछ किया"
मूर्तिस्थल का जायजा लेने के बाद वसुंधरा राजे ने प्रतिक्रिया दी. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब विजया राजे सिंधिया ने इस देश के लिए कितना कुछ किया है. क्या महिलाओं के साथ ऐसा ही होता है. मेरा विश्वास यह है कि अधिकारी और पार्षद को ध्यान देना चाहिए. साथ ही उन्होंने अन्य स्मारकों की तरह यहां भी रखरखाव की सलाह दी.
बीजेपी नेता का भी आया ये रिएक्शन
उनका सख्त लहजा सामने आने के बाद निगम की टीम भी मौके पर पहुंची. वसुंधरा राजे के सांचौर रवाना होने के साथ ही निगम अधिकारियों ने प्राथमिकता से एक्शन लिया. निगम की ओर से विजया राजे सिंधिया की मूर्ति स्थल पर काम किया गया. इस बयान पर बीजेपी नेता घनश्याम वैष्णव का रिएक्शन आया. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे द्वारा दी गई नसीहत का परिणाम आया. मूर्ति स्थल पर सफाई के साथ-साथ पेड़ों की कटाई और छंगाई का काम पूरा किया गया है. भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए नगर निगम के महापौर और अधिकारियों से भी आग्रह किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः पायलट को मिला बीजेपी नेताओं का साथ! केंद्रीय मंत्री बोले- गुर्जर समाज चमड़ी तक उधेड़ लेता है