Rajasthan: टोंक पुलिस ने मकान में चल रहे अवैध हुक्का बार का किया भंडाफोड़, सामान सहित 3 दबोचे

Rajasthan news: टोंक शहर में जिला पुलिस की DST Team ने बीती रात जखीरा कॉलोनी में अवैध हुक्का बारों के खिलाफ दबिश दी. DST टीम की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हुक्का बार पर कार्रवाई के दौरान जब्त सामान
NDTV

Tonk News: टोंक शहर में युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले अवैध हुक्का बारों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. जिला पुलिस की DST Team ने बीती रात जखीरा कॉलोनी में दबिश देकर एक मकान में संचालित हो रहे अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नशीला सामान बरामद कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

जांच में जुटी पुलिस

DST टीम प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में हुई इस छापामार कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 10 फ्लेवर युक्त हुक्के, 14 नलिकाएं, 8 फ्लेवर पैकेट, चार मोबाइल, दो म्यूजिक सिस्टम और एक स्कूटी जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि पिछले एक महीने के भीतर DST टीम की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है.

महीने भर में चौथी बड़ी कार्रवाई

DST टीम प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के इस काले कारोबार की फिलहाल कमर तोड़ने में लगे हुए जुटी है. पिछले एक महीने के भीतर DST टीम की यहां चौथी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष बाजार स्थित पठान अंपायर कैफे पर भी बड़ी छापेमारी की गई थी, जहां से  16 फ्लेवर वाले हुक्के, 20 चिलम, 17 मोबाइल, 15 हुक्के पाइप एक धारदार चाकू एक मोटरसाइकिल तथा 23 व्यक्तियों को डिटेन किया गया था.

बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी

कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए DST प्रभारी ओमप्रकाश ने कड़े शब्दों ने नशे के सैदागरों को चेतवानी दी है. उन्होंने कहा कि शहर में अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. टीमे लगातार हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है. हुक्का बार की आड़ में युवाओं का भविष्य खराब करने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: नए साल पर अलवर पुलिस की गांधीगिरी, हेलमेट न पहनने वालों का माला पहनाकर किया स्वागत

Topics mentioned in this article