विज्ञापन

Rajasthan: नए साल पर अलवर पुलिस की गांधीगिरी, हेलमेट न पहनने वालों का माला पहनाकर किया स्वागत

Rajasthan News: अलवर की सड़कों पर रोड सेफ्टी वीक मानाने के दौरान पुलिस की गांधीगिरी देखने को मिली. जिसे देखकर हर कोई उनके इस अंदाज की तारीफें कर रहा है.

Rajasthan: नए साल पर अलवर पुलिस की गांधीगिरी, हेलमेट न पहनने वालों का माला पहनाकर किया स्वागत
वाहन चालक को माला पहनाते हुए अलवर पुलिस
NDTV

Alwar News: नए साल पर अलवर की सड़कों पर पुलिस की गांधीगिरी देखने को मिली. रोड सेफ्टी वीक के दौरान सेफ्टी नियमों का पालन न करने वाले ड्राइवरों को सबक सिखाने के लिए एक पुलिस ने एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया गया.जिसे देखकर सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले दूसरे चालकों को सबक मिल रहा था.

माला पहनाकर दी सुरक्षा की सीख

दरअसल, राजस्थान में 1 से 31 जनवरी तक रोड सेफ्टी वीक (Road Safety Week 2026) मनाया जा रहा है. इसी सिलसिले में गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को अलवर में पुलिस ने शहर के भगत सिंह सर्किल पर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले ड्राइवरों को रोककर पहले उन्हें माला पहनाई और फिर रोड सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही.

ड्राइवरों को दिया सुरक्षा मंत्र

कार्रवाई के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले ने बताया कि नए साल की शुरुआत के साथ ही शहर में रोड सेफ्टी वीक शुरू किया गया. उन्होंने आगे बताया कि कैंपेन के पहले दिन मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले टू-व्हीलर ड्राइवरों को जागरूक करने का मैसेज दिया गया. पहले दिन उन्होंने नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चॉकलेट और फूलों की माला पहनाई गई. साथ ही नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कदम उठाए जाने की जानकारी भी दी.

अफसरों ने सिखाया सुरक्षा का पाठ

मौके पर मौजूदअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी इस पहल की तारीफ की. उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों को समझाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि ड्राइवरों को बताया जाना चाहिए कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना उनकी जिंदगी के लिए कितना जरूरी है. इस दौरान तिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले और RTO रविंद्र कुमार, ट्रैफिक पुलिस स्टेशन इंचार्ज संजय शर्मा मौके पर मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Khatushyamji: खाटूश्याम मेले में बारिश बनी आफत, 5 घंटे जाम में रेंगते रहे हजारों वाहन; श्यामभक्त हुए बेहाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close