विज्ञापन

Khatushyamji: खाटूश्याम मेले में बारिश बनी आफत, 5 घंटे जाम में रेंगते रहे हजारों वाहन; श्यामभक्त हुए बेहाल

Rajasthan News: सीकर जिले के रींगस में खाटूश्याम में चल रहे 5 दिन के मेले में अब तक लाखों श्याम भक्त आ चुके हैं. लेकिन नए साल पर हुई बारिश के कारण घंटों ट्रैफिक जाम में फंसकर लोग काफी परेशान होते दिखे.

Khatushyamji: खाटूश्याम मेले में बारिश बनी आफत, 5 घंटे जाम में रेंगते रहे हजारों वाहन; श्यामभक्त हुए बेहाल
Khatushyam Ji में 5 घंटे जाम में फंसे रहे वाहन
NDTV

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में खाटूश्याम में 29 दिसंबर से बाबा श्याम का 5 दिन का मेला लगा हुआ है. इस मेले में अब तक लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर चुके हैं. लेकिन नए साल पर बाबा श्याम के दर्शन करने आए श्याम भक्तों को दर्शन के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

बारिश से खाटूश्याम में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था 

दरअसल, राजस्थान में गुरुवार को शुरू हुई मावठ की बारिश का असर सीकर जिले में भी देखने को मिला. जिसमें रींगस उपखंड क्षेत्र में हुई बारिश ने खाटू श्याम जी के दर्शन करने आ रहे भक्तों की जान सांसत में डाल दी. हालात ऐसे थे कि बारिश के कारण नेशनल हाईवे 52 पर कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.

करीब 5 घंटे लगा रहा लंबा जाम

जलभराव की वजह से देर रात करीब 5 घंटे तक रिंगस के मिल तिराहे पर लंबा जाम लगा रहा. हजारों गाड़ियां घंटों तक सड़क पर रेंगती हुई नजर आईं. जिससे नए साल के मौके पर खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए देश भर से आने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जाम में से पैदल श्रद्धालुओं और कार चालकों में हुई नोक - झोंक

हालात ऐसे थे कि रींगस की सड़कों पर ट्रैफिक जाम के कारण पैदल चलने वालों को भी आगे बढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बसें, प्राइवेट गाड़ियां और पैदल चल रहे श्रद्धालु जाम में एक-दूसरे से उलझे नजर आए.

ट्रैफिक कंट्रोल में जुटी पुलिस

दूसरी तरफ, पुलिस प्रशासन ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए लगातार कड़ी मशक्कत कर रहा है. थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर तैनात है और जाम को हटाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैय पुलिस गाड़ियों को दूसरे रास्तों से निकाल रही है और पानी वाली जगहों पर ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है.

शुक्रवार को भी छाया है घना कोहरा

गुरुवार को हुई बारिश के बाद आज भी सब-डिवीजन एरिया में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में मावठ से खिले किसानों के चेहरे तो लोगों की छूटी धुजणी, ऑरेज अलर्ट पर 18 जिले

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close