टोंक में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्गम हत्या, धरने पर बैठे नेता नरेश मीणा; पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम 

राजस्थान में टोंक जिले के खेड़ली गांव में दूध सप्लायर रामकेश मीणा की क्रूर हत्या ने सनसनी मचा दी. वहीं अब मौके पर युवा नेता नरेश मीणा ने पहुंच कर धरना शुरू कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टोंक जिले में दूध सप्लायर रामकेश मीणा की क्रूर हत्या ने सनसनी मचा दी.

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले के खेड़ली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. शुक्रवार शाम दूध सप्लाई के लिए निकले युवक रामकेश मीणा की बोसरिया गांव के चरागाह में लाश मिली. शव लहूलुहान था और शरीर के कई अंग कटे हुए थे. मौके पर दूध की केन, मोबाइल का कवर और एक नमकीन का खाली पैकेट पड़ा मिला. रामकेश की बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर थी. मामले के बाद युवा नेता नरेश मीणा भी मौके पर पहुंच गए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी तक धरना देने की चेतावनी दी है.

10 घंटे तक चला धरना

शनिवार सुबह शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर धरना शुरू कर दिया. करीब 10 घंटे तक शव को मौके से नहीं उठाने दिया गया. ग्रामीणों ने मांग की कि पुलिस पहले हत्यारों का पता लगाए और उन्हें गिरफ्तार करें.

इस दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा. मृतक के पिता ने हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार लगाते हुए एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी के पैर तक पकड़ लिए, जिससे मौके पर भावुक माहौल बन गया.

पुलिस और प्रशासन का एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही नगरफोर्ट थाना पुलिस और उनियारा के कार्यवाहक सीओ देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. जिला मुख्यालय से एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी ने भी स्थिति को संभाला. आसपास के 6 थानों का पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एमआईयू) को बुलाया. एएसपी ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया और कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की.

Advertisement

नरेश मीणा ने समझाया, शव उठवाया

नेता नरेश मीणा दोपहर बाद अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों को समझाया कि पुलिस पर भरोसा रखें और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने दें. नरेश मीणा ने पुलिस से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की. उनके हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शव उठाने को राजी हुए.

पुलिस ने कही जल्द खुलासे की बात

नगरफोर्ट थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने बताया कि यह हत्या का साफ मामला है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही हत्या का खुलासा हो जाएगा. ग्रामीणों ने पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग हत्यारों की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जयपुर फुट ने त्रिनिडाड में लाई नई उम्मीद, 800 विकलांगों को मिलेंगे मुफ्त कृत्रिम पैर