Rajasthan: SHO और हेड कांस्टेबल की आपसी लड़ाई SP तक पहुंची, अशोक कुमार का ट्रांसफर, ASP को सौंपी गई जांच

भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत की जांच एएसपी को सोंपी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उच्चैन थाने के एसएचओ, भरतपुर एसपी और उच्चन थाने के हेड कांस्टेबल की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन कस्बे में बना पुलिस थाना इस वक्त चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इस थाने के SHO और हेड कांस्टेबल के बीच 'साइलेंट वॉर' चल रहा है, जिसकी शिकायत दोनों पुलिसकर्मियों ने खुद गुपचुप तरह से SP तक पहुंचाई है. इन दोनों शिकायतों पर जिला अधीक्षक ने संज्ञान भी ले लिया है, जिसकी बातें पूरे कस्बे में हो रही हैं.

हेड कांस्टेबल का हुआ ट्रांसफर

मामला उच्चैन उपखंड में बने पुलिस थाने का है, जहां के एसएचओ ने हेड कांस्टेबल की अवैध वसूली की जानकारी मिलते ही खुद लिखित शिकायत एसपी को भेज दी है. एसपी ने इस मामले में संज्ञान में लेते हुए तुरंत हेड कांस्टेबल को दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया है. साथ ही एएसपी से रिश्वतखोरी के इस पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है. इस आदेश के बाद से ही उच्चैन थाने के हेड कांस्टेबल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

SHO के खिलाफ भी हुई थी शिकायत

थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया, 'उज्जैन थाने में अशोक कुमार हेड कांस्टेबल के पद पर स्थापित था, जिसके बाद में अवैध वसूली की कई शिकायतें परिवादियों ने की थीं. जब इस बारे में गोपनीय शिकायत एसपी मृदुल कच्छावा को भेज दी. इसके बाद अशोक कुमार का रूपवास थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. साथ ही एडिशनल एसपी वैर जयनारायण को मामले की जांच के लिए कहा गया है. हेड कांस्टेबल अशोक कुमार मेरे और रीडर के खिलाफ भी उच्च अधिकारियों को गुप्त रूप से परिवाद दे रहा है, जिनकी जांच चल रही है.'

2.7 लाख रुपये की रिश्वत का आरोप

गांव पिचूना की परिवादी शान्ति देवी ने थाना प्रभारी को एक लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि मैंने एक परिवाद दिया था, जिसकी जांच हेड कांस्टेबल अशोक कुमार पर थी. उसने जांच के नाम पर 4000 हजार रुपए लिए और फिर आरोपियों से 2 लाख 70 हजार रुपए लेकर मामले को रफा दफा कर दिया.

Advertisement
SP ने पूरे मामले में क्या कहा?

एसपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और रीडर लखन कुमार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई है. इसकी जांच एडिशनल एसपी वैर जय नारायण सिंह को दी है. एसएचओ के खिलाफ जो शिकायत है, उसमें अभी जांच जारी है. वहीं हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत के साथ सबूत भी हैं, इस कारण फिलहाल उनका ट्रांसफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी, डोटासरा ने दिल्ली भेजी लिस्ट