Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. मामला जिले के डबोक थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात 8 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. इसके विरोध में आज (सोमवार) बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही, गुस्साई भीड़ ने उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग को जाम कर दिया और वहां से गुजर रहे वाहनों में तोड़फोड़ की. हालात बिगड़ते देख उदयपुर पुलिस ने मौके पर 4 थानों का बल तैनात कर दिया.
खेत में शौच के लिए गई थी बच्ची
मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, 8 साल की बच्ची बीती रात अपने घर के पास ही खेत में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जब बच्ची ने विरोध किया और जोर से चिल्लाई तो वह उसे वहीं छोड़कर भाग गया. साथ ही, आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मासूम बच्ची को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद रात में ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है. और आगे की जांच शुरु कर दी है.
लोगों ने उदयपुर चित्तौड़गढ़ हाईवे किया जाम
उधर, आज (सोमवार) सुबह बड़ी संख्या में लोग थाने के सामने पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे, प्रदर्शन करते हुए लोगों ने उदयपुर चित्तौड़गढ़ हाईवे जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद 3 से ज्यादा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद लगातार लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बहू से परेशान सास-ससुर ने छोड़ा घर, पति ने दी तलाक की अर्जी; अब दादा-दादी को भी भगाया