
Fight at doctor's liquor party: उदयपुर में शराब पार्टी के दौरान डॉक्टरों की आपसी मारपीट का वीडियो सामने आया है. मामला जिले के कानोड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. मामले में कानोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार, देर रात कानोड़ सीएचसी में कुछ डॉक्टरों द्वारा शराब पार्टी की गई. आरोप है कि इस दौरान नाईट ड्यूटी पर तैनात डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया शराब के नशे में धुत होकर उप निदेशक डॉ. राजेश करणपुरिया के क्वार्टर पर पहुंचे. उन्होंने डॉ. करणपुरिया को भी जबरन इस पार्टी में शामिल करने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो विवाद बढ़ गया.
आरोपी ने डॉक्टर के साथ की गाली-गलौज
इसके बाद डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया और उनके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए डॉ. करणपुरिया को जबरदस्ती क्वार्टर से बाहर घसीट लिया. इस दौरान वे जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके हाथ और पैर में चोटें आ गईं. बाद में मामला थाने पर पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज हुई. कानोड़ थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट दर्ज की है मामले की जांच की जा रही है.
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
इस दौरान ग्रामीणों ने डॉक्टरों के बीच मारपीट का वीडियो बना लिया. साथ ही इसकी शिकायत अधिकारियों को कर दी. मामले में थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि एक डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर पर जबरन शराब पार्टी में शामिल होने और उसे घसीटने संबंधी जो आरोप लगाए हैं. मामले की जांच की जा रही है, नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः लोक कलाकारों के बीच अविनाश गहलोत का गमछा डांस, बालोतरा में फागोत्सव में जमकर झूमे कैबिनेट मंत्री