Rajasthan Crime News: राजस्थान में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के उदयपुर जिले से सामने आया है. जहां जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के पांडी बोर गांव में जमीनी विवाद के चलते भतीजों ने अपने ही 42 वर्षीय चाचा को लाठियों पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
जिनका नाम भूता गरासिया था. वहीं दोनों आरोपियों की पहचान शैतान और रेशमा गरासिया के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही बेकरिया थाना अधिकारी उत्तम सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. इसके बाद पुलिस ने इसमें हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों की रिपोर्ट दे दिया.
खेत में काम कर रहे चाचा पर किया हमला
इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है क्योंकि मृतक के परिजन इस घटना के बाद बहुत गुस्से में है. वहीं पुलिस लगातार हालात दोनों पक्षों पर नजर बनाए हुए है. थाना अधिकारी ने बताया कि भूता गरासिया अपने खेत पर काम कर रहा था. तभी अचानक उसके दोनों भतीजे खेतों में आए और उस पर ताबड़तोड़ लाठियों से हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोपियों की तलाश जारी है पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें- चूरू में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 करोड़ की चोरी का किया पर्दाफाश; बावरी गैंग से निकले लिंक