Udaipur: कॉमर्स कॉलेज के पूर्व महासचिव ने की आत्महत्या, फिलहाल सुसाइड की वजह का खुलासा नहीं

Suicide of student leader: विश्वजीत ने साल 2018 में एमएलएसयू के संगठक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज से महासचिव का चुनाव लड़ा था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur News: उदयपुर में छात्र नेता रहे विश्वजीत सिंह ने सुसाइड कर लिया. कॉलेज में महासचिव रहे विश्वजीत के इस कदम से हर कोई हैरान है. जानकारी के मुताबिक जब घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, तब उसने घर पर फांसी लगाकर जान दी. हालांकि अब तक सुसाइ़ड की वजह पता नहीं चल पाई है. इसके लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है. विश्वजीत मोहन सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) के दौरान छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे थे. वह एमएलएसयू के संगठक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज से महासचिव का चुनाव लड़ चुके हैं. 

रिश्तेदार से मिलने गए थे विश्वजीत के परिजन

सवीना पुलिस के अनुसार विश्वजीत सिंह शक्तावत का परिवार शहर के तीतरड़ी में रहता है. मृतक के परिजन रिश्तेदार के घर थे. परिवार के सदस्य जब देवाली की तरफ गए तो विश्वजीत घर ही था. लेकिन जब परिजन घर लौटे तो दरवाजा भीतर से बंद था. परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया.  

Advertisement

सुसाइड के कारणों की वजह पता नहीं

लेकिन घर के भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इसी के बाद परिजनों ने घर का गेट तोड़ दिया और वह घर में पहुंचे. जब वह अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनकी आंखे फटी रह गई. विश्ववजीत कमरे के भीतर फांसी पर लटका हुआ था. मृतक के शव को एमबी हॉस्पिटल लाया गया, यहां मोर्चरी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हुई. इस मामले में मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक विश्वजीत का शव पंखे से लटका मिला है, परिजनों ने किसी प्रकार की शंका जाहिर नहीं की है. आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "आधी रात को पुल‍िस गेट कूद घर में घुसी और गाल‍ियां देने लगी, तोड़ दी ख‍िड़की", प्रेस के सामने रोते हुए मंजू शर्मा ने बताई आपबीती

Advertisement