विज्ञापन

SI Paper Leak: "आधी रात को पुल‍िस गेट कूद घर में घुसी और गाल‍ियां देने लगी, तोड़ दी ख‍िड़की", प्रेस के सामने रोते हुए मंजू शर्मा ने बताई आपबीती

SI paper leak: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले कुछ छात्रों के घर मंगलवार रात को पुलिस पहुंची थी. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इन छात्र-छात्राओं को मीडिया के सामने लेकर आए.

SI Paper Leak: "आधी रात को पुल‍िस गेट कूद घर में घुसी और गाल‍ियां देने लगी, तोड़ दी ख‍िड़की", प्रेस के सामने रोते हुए मंजू शर्मा ने बताई आपबीती
मंजू शर्मा प्रेस के सामने रोने लगी.

SI Bharti 2024: जयपुर में पुल‍िस कार्रवाई से नाराज क‍िरोड़ीलाल मीणा बुधवार को युवाओं को लेकर गृह राज्‍यमंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म के घर पहुंचे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क‍िया. पत्रकारों के सामने मंजू शर्मा रोने लगी. उसने कहा, "आधी रात को पुल‍िस मेरे घर पर पहुंची. मेरे पापा-मम्‍मी घबरा गए. पापा ने पूछा बता तू क्‍या करके आई है. आसपास के लोग भी बात करने लगे. मैं पूरी तरह से डर गई थी. मैंने क‍िरोड़ी बाबा को सूचना भी नहीं द‍ी. पता नहीं उन्हें क‍िसने बताया." मंजू शर्मा ने सवाल किया कि क्‍या अपनी मांग करना गलत है, और क्‍या हम अपने हक की बात नहीं कर सकते हैं. 

"पुल‍िस ने घर की ख‍िड़की तोड़ दी"

इसके बाद व‍िकास ब‍िधूड़ी की पत्‍नी अनीता गुर्जर ने कहा, "पुल‍िस गेट कूदकर मेरे घर में आई. गंदी-गंदी गाल‍ियां देने लगी. घर की ख‍िड़की तोड़ द‍ी. क्‍या हम लोकतंत्र में अपनी बात नहीं रख सकते हैं?" विकास बिधूड़ी वही युवा हैं जो पिछले महीने अपने एक एक साथी लादू गोदारा के साथ जयपुर में परीक्षा रद्द कराने की मांग करते हुए एक पानी टंकी पर चढ़ गए थे, और 48 घंटे बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बीच-बचाव करने के बाद नीचे उतरे.

व‍िकास बिधूड़ी ने कहा, "पुल‍िस आई और गंदी-गंदी गालियां देने लगी. मैंने अपने दोस्‍त के माध्‍यम से क‍िरोड़ी बाबा को सूचना दी. सूचना म‍िलते ही क‍िरोड़ी बाबा पहुंच आए. हमने क‍िरोड़ी बाबा ने आंदोलन के ल‍िए नहीं कहा है. वो खुद सरकार में हैं वे हमें क्‍यों आंदोलन के ल‍िए कहेंगे. पुल‍िस रात में क्‍यों आए. दिन में आए होते. पुल‍िस हमारे ऊपर क्‍यों कार्रवाई कर रही है. ज‍िसने पेपर लीक क‍िया उनके ऊपर क्‍यों कार्रवाई नहीं कर रही है."

"फोन पर म‍िल रही धमक‍ियां"

व‍िकास ब‍िधूड़ी ने कहा, "आरपीएससी के सदस्‍यों के पुल‍िस क्‍यों नहीं कार्रवाई कर रही है. फोन पर डराया धमकाया जा रहा है. एसआई भर्ती परीक्षा में 30 द‍िन पहले पेपर लीक हुआ तो कार्रवाई क्‍यों नहीं करते मुख्‍यमंत्री. सीएम ने कहा है क‍ि पेपर लीक करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे तो ज‍िसने पेपर लीक क‍िया उनके खिलाफ कार्रवाई करें.  हमने पेपर लीक थोड़े क‍िया है. हमारा कोई मकसद नहीं है. राइज‍िंग राजस्‍थान में हम क्‍यों धरना देंगे. हम चाहते हैं क‍ि राइज‍िंग राजस्‍थान हो क्योंकि इससे युवाओं को रोजगार म‍िलेगा." 

"हम 5 द‍िसंबर को सीएम से म‍िलने वाले थे"

लादू राम गोदारा ने कहा, "हम तीन द‍िन जयपुर में पानी की टंकी चढ़े हुए थे तो सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं आया. क‍िरोड़ी बाबा आए और हमें आश्‍वासन द‍िया क‍ि सीएम से मुलाकात करेंगे. इसके बाद हम क‍िरोड़ी बाबा के घर गए और उन्होंने 5 द‍िसंबर को सीएम से मुलाकात कराने का आश्‍वासन द‍िया था. हम सीएम से 5 तारीख को मुलाकात करने वाले थे. आईबी और पुल‍िस के पास गलत सूचना है क‍ि हम राइज‍िंग राजस्‍थान का व‍िरोध करेंगे. मेरे घर पर रात को 12 बजे पुल‍िस गई. गांव में लोग बातें कर रहे हैं क‍ि हमने जयपुर में कुछ कि‍या है . हम लोगों ने केवल फर्जीवाड़ा पर सवाल उठाया है. हम 9 तारीख को कोई आंदोलन नहीं करने जा रहे हैं." 

ये भी पढें-: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close