उदयपुर नर्सिंग कॉलेज का छात्र गिरफ्तार, हरियाणा से आए साथियों के साथ गाड़ियां चुरा नीमच में देता था बेच

Rajasthan News: उदयपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसका मुख्य सरगना जिले के एक नर्सिंग कॉलेज का छात्र है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाड़ी के साथ वाहन चोर

Udaipur Crime News: राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रताप नगर थाना पुलिस के जरिए की गई इस कार्रवाई में एक ऐसे छात्र को पकड़ा गया है, जो हरियाणा से आकर अपने साथियों के साथ मिलकर उदयपुर सहित कई जिलों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

छात्र निकला शातिर चोर

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आरएनटी नर्सिंग कॉलेज के एक छात्र के रूप में हुई है. वह मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है और उदयपुर में पढ़ाई के साथ-साथ वाहन चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त था.

Advertisement

चोरी की वारदात और पुलिस की कार्रवाई

प्रताप नगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को पीड़ित सुभाष कोठारी ने अपनी ईको कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनकी कार रात को घर के बाहर से अचानक गायब हो गई थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और सर्किल ऑफिसर छगन पुरोहित के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया.जिसने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुराने अपराधियों से गहन पूछताछ की. इसी आधार पर पुलिस ने मजलीश खान नाम के आरोपी को हिरासत में लिया.

Advertisement

चोरी का तरीका और आगे की जांच

पूछताछ में आरोपी मजलीश खान ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि वह अपने साथी इमरान मेवाती और अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करते थे. वे चोरी किए गए वाहनों को निम्बाहेड़ा और नीमच में बेचने की फिराक में रहते थे.

Advertisement

आरोपी ने आगे बताया कि वे वारदात को अंजाम देने से पहले आसपास के क्षेत्र की रेकी करते थे. सुनसान जगहों पर खड़े वाहनों को निशाना बनाकर, वे रात के समय वाहनों का ताला तोड़कर चोरी कर लेते थे. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई ईको कार और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. गिरोह में शामिल अन्य साथियों की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'सॉरी साहिल, मैं आत्महत्या कर रही हूं' .... सुसाइड नोट लिखकर लड़की ने दी जान, निकाह टूटने से थी परेशान

Topics mentioned in this article