
Ajmer Crime News: राजस्थान के पुष्कर-अजमेर मार्ग स्थित पुष्कर घाटी में सांझी छत के समीप एक युवती का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीरों के जरिए सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका जताई जा रही है.
सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला था लड़की का शव
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह पुष्कर घाटी से गुजर रहे कुछ लोगों ने सड़क किनारे पेड़ से लटकता एक शव देखा, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए आस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही स्थिति का जायजा लिया.
निकाह टूटने से परेशान थी लड़की
मामले को लेकर थाना प्रभारी राठौड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में निकाह टूटने का मामला सामने आया है. लड़की के शव को फंदे से उतारने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पुष्कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. केस की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया, जिसने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए.
शव के पास से सुसाइड नोट बरामद
मामले की शुरूआती जांच में मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था – “सॉरी साहिल, मैं आत्महत्या कर रही हूं.” जिसपर आस पास से पता लगने पर सामने आया कि लड़की का निकाह चार साल पहले पड़ोस के युवक साहिल से तय हुआ था, लेकिन किसी कारणवश यह हो नहीं पाया. इसके बाद युवती गहरे मानसिक तनाव और डिप्रेशन में चली गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, मौके से बरामद सुसाइड नोट की गहनता से जांच की जा रही है. जिसमें पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है.जिसके अंतर्गत थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी बारीकी से जांच की जा रही है. जिससे घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
यह भी पढें: Covid Case: जयपुर में कोरोना मरीज की मौत, राजधानी में 4 समेत प्रदेश में कुल 15 केस