Rajasthan: पुलिस हिरासत में युवक के साथ बर्बरता से मारपीट का आरोप... युवक ICU में भर्ती, परिजन लगा रहे IG से न्याय की गुहार

राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में अभिषेक मीणा नामक युवक के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है. युवक गंभीर हालत में पिछले कई दिनों से अस्पताल के ICU में भर्ती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रदर्शन करते हुए परिजन.

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस द्वारा युवक के साथ भयानक मारपीट का मामला सामने आया है. जहां जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत के दौरान अभिषेक मीणा नामक युवक के साथ कथित मारपीट की गई.

वहीं अब यह मामला गंभीर राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है. अभिषेक, जो वर्तमान में उदयपुर के एमबी अस्पताल के एमआईसीयू में भर्ती है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आईजी से निष्पक्ष जांच की मांग 

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में उदयपुर रेंज के आईजी से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रदर्शन किया.  

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर अभिषेक को थाने में उसके साथ बर्बरता करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अभिषेक कई दिनों से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है, लेकिन पुलिस की बर्बरता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Advertisement

'पुलिस ने युवक को बुरी-तरह पीटा'

 जानकारी के अनुसार, खेरवाड़ा थाना पुलिस ने लूट की साजिश के आरोप में 4-5 युवकों को हिरासत में लिया था, जिनमें अभिषेक भी शामिल था. बाद में उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अभिषेक की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को थाने में बुरी तरह पीटा गया और बिना किसी सूचना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि अभिषेक को घटना के बाद से होश नहीं आया है और उसकी हालत नाजुक है.

घटना के बाद लोगों में आक्रोश

इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी आक्रोश पैदा कर दिया है. क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और न्याय की मांग को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर हलचल मची हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'बड़ी मछली पकड़ में आ गई है', किरोड़ी लाल मीणा बोले- 'नाम उजागर नहीं करूंगा वरना...'