Baran Petrl pump looted video: बारां जिले के अन्ता कस्बे में पेट्रोल पंप लूटने की घटना सामने आई जिसका सीसीटीवी सोश्ल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. यह पेट्रोल पंप सीसवाली रोड़ पर स्थित अंबिका नाम से था. जिसे लुटेरों ने निशाना बनाया.
चाकू की नोक पर बनाया निशाना
लुटेरे देर रात पेट्रोल पंप पर पहुंचे और सो रहे कर्मचारियों पर हमला कर दिया. उन्होंने चाकू की नोक पर दोनों के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उनके मुंह पर टेप चिपका दी. इसके बाद, लुटेरों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखी अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे लगभग 75,000 रुपये लेकर फरार हो गए. लुटेरों के जाने के बाद, कर्मचारियों ने किसी तरह अपने मुंह से टेप हटाई और पेट्रोल पंप मालिक को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
कस्बे में बढ़ती चोरियां
इस घटना ने अंता कस्बे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि गत सोमवार को भी चोरों ने एनटीपीसी में दो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सूने मकानों से एक करोड़ रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली थी. इस मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. लगातार हो रही इन वारदातों से स्थानीय लोग दहशत में हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: नवरात्रि के पहले दिन राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में गरजेंगे बादल