
Rajasthan Weather: राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में मानसून एक बार फिर लौट आया है. इसके चलते राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई.रविवार को मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था.इससे इन जिलों में बारिश होने से मौसम में बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिली है.मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, सोमवार को 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सबसे अधिक बारिश चित्तौड़गढ़ में दिखी
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक बारिश भोपाल सागर (चित्तौड़गढ़) में 85.0 मिमी दर्ज की गई. सबसे कम तापमान सिरोही में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रदेश के प्रमुख जिलों में बारिश का आकंड़ा
आईएमडी के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में भीलवाड़ा के बिजोलिया में 100 मिलीमीटर, बूंदी के नैनवा में 86 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 50 मिलीमीटर, मांडलगढ़ में 52 मिलीमीटर, फुलिया कलां में 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

इन जिलों के लिए जारी हुई येलो अलर्ट
Photo Credit: Social Media X
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में 24.2 डिग्री, जयपुर में 25.77डिग्री, पिलानी में 22.8 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर में 25.8 डिग्री, जैसलमेर में 24.0 डिग्री, जोधपुर में 25.5 ग्री, बीकानेर में 25.0 डिग्री, चूरू में 24.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.2 डिग्री, नागौर में 23.1 डिग्री, जालौर में 24.9 डिग्री, सिरोही में 18.0 डिग्री, करौली में 25.4 डिग्री और दौसा में 24.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
नवरात्रि के पहले दिन 7 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार को चित्तौड़गढ़, राजसमंद,सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 4 दिनों तक जारी बारिश का दौर
मौसम विभाग का मनना है कि अगले 4 दिनों तक बारिश का दौर और जारी रह सकता है.दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कोटा और उदयपुर संभाग व आस-पास के जिलों में आगामी 3-4 दिन तक बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में अगले 5-6 दिन मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: 'हमारी सरकार होती तो सालभर में सजा दिला देते' कन्हैयालाल मर्डर मामले पर बोले गहलोत