Aayush Sharma Car Accident: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर घायल

अधिकारी ने बताया कि हमलावर कार चालक परविंदरजीत सिंह (35) ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया परविंदरजीत सिंह उस वक्त कथित तौर पर शराब के नशे में था. पुलिस ने बताया कि शर्मा के ड्राइवर अरमान मेहंदी हसन खान के सिर और दाहिने पैर में चोटें आई है. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आयुष शर्मा और सलमान खान (फाइल फोटो)

पुलिस ने सोमवार को बताया कि, बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा की कार को मुंबई के खार इलाके में एक अन्य कार ने टक्कर मार दी, जिसका ड्राइवर कथित तौर पर नशे की हालत में था. हालांकि घटना के समय आयुष  कार में नहीं थे. उन्होंने बताया कि उनका 31 वर्षीय ड्राइवर, जो उस समय वाहन में अकेला था, घायल हो गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई.

आयुष शर्मा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शर्मा का ड्राइवर खार जिमखाना के पास रोड नंबर 16 से बांद्रा की ओर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार 'नो एंट्री' की की तरफ से से आई और अभिनेता के वाहन को सामने से टक्कर मार दी.

अधिकारी ने बताया कि हमलावर कार चालक परविंदरजीत सिंह (35) ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया परविंदरजीत सिंह उस वक्त कथित तौर पर शराब के नशे में था. पुलिस ने बताया कि शर्मा के ड्राइवर अरमान मेहंदी हसन खान के सिर और दाहिने पैर में चोटें आई है. 

पुलिस ने कहा कि, हसन खान की शिकायत के आधार पर, सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना या सवारी करना) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

अपनी 2018 की फिल्म "लवयात्री" के लिए जाने जाने वाले शर्मा को आखिरी बार 2021 की फिल्म "अंतिम" में सलमान खान के साथ देखा गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Shreyas Talpade Health Update: अब कैसी है श्रेयस तलपड़े की तबीयत? कब होंगे डिस्चार्ज? पत्नी दीप्ति ने बताया