शमिता शेट्टी ने मंगवाई राजस्थानी थाली, बनाया वीडियो और ये बोलीं

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने राजस्थानी खाना मंगवाया और इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shamita Shetty News: अभिनेत्री शमिता शेट्टी, जिन्हें आखिरी बार फिल्म 'द टेनेंट' में देखा गया था इन दिनों राजस्थान के पारम्पारिक स्वाद का आनंद ले रही हैं. अभिनेत्री ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक होटल के कमरे में पश्चिमी राजस्थान की थाली का स्वाद चखते हुए अपना एक वीडियो साझा किया.

वो इंस्टाग्राम वीडियो में राजस्थानी थाली के स्वाद का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं. उनके फैंस ने उसने पुछा कि वो इतना हाई कैलोरी वाला भोजन कैसे खा लेती हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया ''वह सप्ताह में एक बार अपने पसंदीदा भोजन का आनंद लेती हैं''

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''खाना मेरे लिए हमेशा प्यार रहा है .''

पारंपरिक थाली का लिया आनंद 

इससे पहले, अभिनेत्री ने उत्तराखंड की थाली का आनंद लेते हुए अपना एक वीडियो साझा किया था. वीडियो में वह अपने सामने एक बड़ी थाली फैलाकर सोफे पर बैठी नजर आ रही थीं. उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरी यात्रा का सबसे पसंदीदा हिस्सा स्थानीय व्यंजन आज़माना है. मैं देहरादून से हूं और शेफ ने इस स्वादिष्ट थाली को बहुत प्यार से बनाया है.''

Advertisement

शेफ को दिया धन्यवाद 

अभिनेत्री को जखिया चावल, भांग पनीर, कुमाऊंनी रायता, लाल चावल से बनी खीर और रागी से बनी रोटियों का आनंद लेते देखा गया. उन्होंने वीडियो में अपने फॉलोअर्स से कहा, “मैं आपको बता सकती हूं कि यह कितना सिंपल और स्वादिष्ट है. मैं मटन नहीं खाती लेकिन ग्रेवी ज़रूर आज़मा सकती हूं . उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पारंपरिक थाली के स्वादिष्ट स्वाद का आनंद ले रही हूं. इस दावत को तैयार करने के लिए शेफ कादिर को धन्यवाद.”

फिल्म 'द टेनेंट' में में था शानदार किरदार 

फिल्म 'मोहब्बतें' से डेब्यू करने वाली शमिता एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं. उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में भी हिस्सा लिया और चौथे स्थान पर रहीं. उनकी हालिया फिल्म 'द टेनेंट' में उन्होंने एक आकर्षक और साहसी महिला मीरा की मुख्य भूमिका निभाई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'मैं बैंसला की तरह हूं, मेरा भाई सचिन पायलट की तरह सौम्य है' गुर्जरों से बोले किरोड़ी लाल मीणा

Topics mentioned in this article