
Lamhe Release Date: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और श्रीदेवी की 'लम्हे' फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म लम्हे 21 मार्च, 2025 को रिलीज होगी. एक्टर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि तब भी टाइमलेस था, अब भी टाइमलेस है! 21 मार्च से बड़े पर्दे पर लम्हे देखें. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी 1991 की इस फिल्म में प्रेम, लालसा और भाग्य के विषयों को साहसिक और अविस्मरणीय तरीके से प्रस्तुत किया गया था.
श्रीदेवी का डबल रोल
फिल्म के केंद्र में वीरेन के रूप में अनिल का प्रभावशाली अभिनय था - एक ऐसा व्यक्ति जो अतीत और वर्तमान के बीच फंसा हुआ है और एक अपरंपरागत प्रेम कहानी में उलझा हुआ है. यश चोपड़ा द्वारा निर्मित और हनी ईरानी व राही मासूम रजा द्वारा लिखित इस प्रोजेक्ट में श्रीदेवी का डबल रोल (मां और बेटी दोनों) रहा.

फिल्म के दूसरे कलाकारों में वहीदा रहमान, अनुपम खेर, दीपक मल्होत्रा और डिप्पी सागू के अलावा अन्य कलाकार शामिल हैं. 'लम्हे' में कैमरा वर्क मनमोहन सिंह का था और संगीत शिव-हरि का था. दिलचस्प बात है कि जब 1991 में "लम्हे" सिनेमाघरों में पहुंची थी, तो इसकी साहसिक कहानी ने चर्चाओं को जन्म दिया था, लेकिन समय के साथ इसने भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक के रूप में अपनी जगह बना ली थी.
सूबेदार की तैयारी कर रहे अनिल कपूर
यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज हो रही है जब अनिल "सूबेदार" की तैयारी कर रहे हैं. सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल एक नए और दमदार अवतार में नजर आएंगे. 4 मार्च 2025 को अनिल ने सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अनिल ने निर्देशक के साथ सेट की कुछ पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा की. पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था, "जन्मदिन मुबारक. आपके साथ सूबेदार पर काम करना एक विशेषाधिकार और भावनात्मक रूप से समृद्ध करने वाला अनुभव रहा है. कहानी कहने के प्रति आपका दृष्टिकोण, जुनून और समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है.
यह भी पढे़ं-