Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा एक और आरोपी

Salman Khan Latest News: पिछले दिनों मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुबह पांच बजे दो लोगों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था. उनमें से एक विशाल उर्फ़ कालू का संबंध लॉरेंस विश्नोई गैंग से है. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिनेता सलमान खान ( फाइल फोटो)

Firing At Salman Khan's Home Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने हरियाणा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि वो शूटर वारदात के पहले और बाद में फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों के संपर्क में था. पुलिस को ये भी शक है कि हो सकता है वो शख्स विश्नोई गैंग और शूटरों के बीच संपर्क सूत्र का काम कर रहा था. पुलिस के मुताबिक अभी अपराध में उसकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है.

दो लोगों को पुलिस पहले ही कर चुकी गिरफ्तार 

पिछले दिनों मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुबह पांच बजे दो लोगों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था. उनमें से एक विशाल उर्फ़ कालू का संबंध लॉरेंस विश्नोई गैंग से है. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई के अनमोल विश्नोई ने घटना भी जिम्मेदारी ली थी. इस पूरे मामले में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकाण्ड में शामिल गैंगस्टर रोहित गोदारा का भी नाम आया था. पुलिस के मुताबिक कालू शूटर को इस काम जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ही दी थी. 

Advertisement

सलमान से मिले थे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री 

घटना के कुछ दिन बाद महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से उनके घर जाकर मुलाकात की थी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने सलमान खान से कहा है, सरकार आपके साथ है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जाएगी. हम मामले की तह तक जाएंगे. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- यह तो ट्रेलर है, अगली बार गोलियां दीवारों पर नहीं चलेगी... सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बिश्नोई गैंग की धमकी आई सामने

Advertisement