पाली पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, 750 सीढ़ियां चढ़कर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

नारलोई फोर्ट पहुंचे अनिल कपूर को गांव इस कदर पसंद आया कि उन्होंने खुली सफारी में बैठकर गांव की गलियों में घूमे व जैकल पर्वत की नाल पहाड़ी पर स्थित महादेव मंदिर तक 750 सीढ़ियां पैदल चढ़कर पूजा-अर्चना की और अरावली के मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करते अभिनेता अनिल कपूर

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनिल कपूरको मारवाड़ गोडवाड़ की आबोहवा इस कदर पसंद है, यहां के प्राकृतिक वातावरण व सौन्दर्य को देखने मंगलवार को जिले के नारलाई फोर्ट पहुंचे, जहां पर उनका राजस्थानी परम्परा अनुसार अनिल कपूर का स्वागत किया गया. यह खबर फैलते ही आसपास के लोग अभिनेता अनिल कपूर की एक झलक पाने के लिए वहां आए.

नारलोई फोर्ट पहुंचे अनिल कपूर को गांव इस कदर पसंद आया कि उन्होंने खुली सफारी में बैठकर गांव की गलियों में घूमे व जैकल पर्वत की नाल पहाड़ी पर स्थित महादेव मंदिर तक 750 सीढ़ियां पैदल चढ़कर पूजा-अर्चना की और अरावली के मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लिया.

महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए अभिनेता अनिल कपूर

बॉलीवुड अभिनेताओं को रास आ रहा गोडवाड़

बॉलीवुड फिल्म अभिनेताओं को गोडवाड़ रास आ रहा है, क्योंकि गोडवाड़ क्षेत्र अरावली पहाड़ी की गोद मे स्थित है, यहां हर पल पैंथर, लैपर्ड, भालू सहित जंगली जानवर विचरण करते नजर आते हैं, साथ ही जवाई बांध में बड़ी तादाद में मगरमच्छ निवास करते हैं. वहीं, रणकपुर जैन मंदिर व परशुराम महादेव मंदिर भी गोडवाड़ क्षेत्र में है. यही कारण है कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए भी सरकार ने लव-कुश वाटिका, पैंथर कंजर्वेशन जैसे कार्य करवाए है. 

पहले भी गोडवाड़ आ चुके है अभिनेता अनिल कपूर

करीब 3 साल पहले अनिल कपूर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले अभिनेता हर्षवर्धन कपूर की नेटफ्लिक्स फिल्म 'थार' की शूटिंग के लिए अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ नारलाई फोर्ट आए थे. फिल्म थार की रूपनगर किले के अलावा अरावली की वादियों में फ़िल्म की शूटिंग हुई थी. उस समय भी अनिल कपूर 750 सीढ़ियां चढ़कर जैकल पहाड़ी पर स्थित भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की थी.

राजस्थानी परम्परा अनुसार अनिल कपूर का स्वागत किया गया

अभिनेताओं व क्रिकेटरो की पसंद बन रहा गोडवाड़

इससे पहले अभिनेता सैफअली खान और उनकी पत्नी व अभिनेत्री करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत कई सितारे जवाई लैपर्ड घूमने का चुके है व इन क्षेत्रों में फिल्मों की शूटिंग होती रहती है. कह सकते हैं कि फिल्म हस्तियों के लिए पाली जिले में स्थित गोडवाड़ पसंदीदा टूरिंस स्पॉट बन गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-नीलम और बॉबी देओल की प्रेम कहानी, क्यों हुआ उनका ब्रेकअप, जानिए नीलम की जुबानी