AR Rahman: मशहूर संगीतकार एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

AR Rahman Admits In Hospital: उनकी एंजियोग्राफी भी कराई जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोजा रख रहे रहमान को डिहाइड्रेशन की भी समस्या हुई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रहमान को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 58 वर्षीय रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सुबह 7:10 बजे ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनकी ईसीजी समेत कई मेडिकल जांच की जा रही हैं. उनकी एंजियोग्राफी भी कराई जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोजा रख रहे रहमान को डिहाइड्रेशन की भी समस्या हुई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई.  

पिछले दिनों तलाक को लेकर चर्चा में रहे रहमान 

ए. आर. रहमान पिछले कुछ महीनों से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. नवंबर 2024 में उनकी पत्नी सायरा बानो के वकील ने ऐलान किया था कि शादी के 29 साल बाद यह जोड़ा तलाक ले रहा है. इस खबर के बाद रहमान ने एक भावुक नोट साझा किया था, जिसमें उन्होंने इसे 'तोड़ कर रख देने वाला' फैसला बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका रिश्ता तीस साल तक कायम रहेगा, लेकिन परिस्थितियों के चलते ऐसा नहीं हो सका. इस खबर ने उनके प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया था.  

Advertisement

कुछ दिन पहले पत्नी भी हुईं थी बीमार 

कुछ हफ्ते पहले ही उनकी पत्नी सायरा बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बानो की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था कि यह उनके लिए एक कठिन समय है और वह जल्द स्वस्थ होने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. साथ ही, उन्होंने अपने समर्थकों से उनके लिए दुआ करने की अपील भी की थी.  

Advertisement

शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं

रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में अरेंज मैरिज के रूप में हुई थी. उनके तीन बच्चे—खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. तलाक को लेकर सायरा बानो की ओर से कहा गया था कि उनके रिश्ते में भावनात्मक तनाव आ गया था, जिससे उनके बीच दूरियां बढ़ गईं. 19 नवंबर को जब सायरा ने तलाक पर आधिकारिक बयान जारी किया, तब से इस खबर ने सुर्खियां बटोरी. अब, रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके प्रशंसक और शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - LIVE: महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का 81 साल की उम्र में निधन, उदयपुर में शौक की लहर